67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

बिना पैसों के 17 साल की लड़की ने खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस, गजब की ट्रिक अपनाई

कहां जाता है कि सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती! खासतौर पर आजकल युवा बच्चे सपने भी देखते हैं और उन्हें पूरा करने की हिम्मत भी रखते हैं! छोटे-छोटे स्टार्टअप करोड़ों में पहुंच रहे हैं! ऐसी ही कहानी है 17 साल की हिमांशी की! जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर और बिना खुद के पैसे लगाए करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर दिया! हिमांशी ने बताया कि जब 12th के बाद वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी तो उनके मन में बिजनेस करने का आईडिया आता था! वह बिजनेस करने वाले लोगों से प्रेरित होती थी! मगर उनकी इतनी कम उम्र थी कोई भी उनका साथ देने के लिए तैयार नहीं था! मगर हिमांशी ने सोच लिया था कि अगर उनके पास बिजनेस आइडियाज है तो वह किसी भी तरह इस पर काम करेगी! उन्होंने इसके लिए मेहनत करनी शुरू कर दी! उन्होंने कुछ जानकारों से भी बात की! मगर कोई भी उन्हें फंडिंग देने के लिए तैयार नहीं था! हिमांशी ने कहा कि उनका आईडिया कुछ लोगों को पसंद भी आया! मगर बिजनेस में रिस्क लेने से सब डरते हैं! मेरे पास लगाने के लिए कोई पूंजी में ही थी! इसलिए कुछ समय के लिए मैंने यह बिजनेस आइडिया सोचना बंद कर दिया! मगर तब भी अचानक से

हिमांशी ने बताया कि जब मैं बिजनेस के लिए फंड जुटाने के तरीकों के बारे में ढूंढ़ती थी तो मुझे पता चला कि टोटो हेल्प लोन संस्था ऐसे जरूरतमंदों को लोन उपलब्ध कराती है जिन्हें किसी भी तरीके से पैसों की जरूरत होती है! खासतौर पर यह संस्था लोगों को पैसा दान के रुप में देती है! इसे वापस करना या ना करना सामने वाले की इच्छा पर निर्भर करता है! हिमांशी ने उनसे कांटेक्ट करने की कोशिश की! हिमांशी ने बताया कि 3 से 4 महीने की मेहनत के बाद उन्हें परिणाम मिला और संस्था वालों ने उनसे संपर्क किया! उसके बाद संस्था वालों ने उन्हें ₹13 लाख की फंडिंग दी! हिमांशी जी ने बताया कि हालांकि उन्होंने अब सारा पैसा अपनी मर्जी से लोटा दिया जाता है

हिमांशी प्लास्टिक के वेस्ट को प्रयोग करके इन्हें रिसाइकल करके इनके प्रोडक्ट बनाती है!यह प्रोडक्ट इंटीरियर डिजाइन में काम आते हैं! इनके प्रोडक्ट की कीमत काफी ज्यादा होती है! उन्होंने कहा कि जो बिज़नेस उनका बिना पैसों से शुरू हुआ था अब हर महीने वह 8 से ₹10 लाख की कमाई कर रही है! पिछले साल उनका टर्नओवर 7 करोड़ों का रहा था! अब उनके प्रोडक्ट देश ही नहीं विदेश में भी सप्लाई होती है! उनका मकसद अपनी इस कंपनी को 100 करोड़ का बनाना है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x