बॉलीवुड में एक तरफ प्यार, टकराव फिर अलगाव तो है ही लेकिन इसके अलावा इनके बीच पारिवारिक लगाव भी बहुत होता है। फिल्म इडंस्ट्री भी आपस में बहुत बड़ा परिवार है। इस परिवार में हर रिश्ते को अहमियत भी दी जाती है। ऐसे में बात करेंगे देवर-भाभी की उन 5 जोड़ियों की जिनमें आपस में बहुत प्यार और सम्मान भरा है.
ईशान खट्टर- मीरा
इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर की। ईशान अभिनेता शाहिद कपूर के छोटे भाई हैं। हालांकि ईशान, शाहिद की सौतेली मां के बेटे हैं लेकिन दोनों में प्यार देखते ही बनता है। बता दें कि ईशान के रिश्ते शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत से भी अच्छे हैं। ईशान-मीरा की देवर-भाभी की जोड़ी बॉलीवुड में मशूहर हैं और दोनों में एक सम्मानजक रिश्ता है।
रानी मुखर्जी-उदय चोपड़ा
फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपने फिल्मी करियर में हिट साबित हुई हैं। हालांकि अभी भी वह फिल्मों में लीड किरदारों में नजर आती हैं लेकिन अब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं ला पा रही हैं। बता दें कि रानी ने यशराज फिल्म प्रोड्क्शन हाउस के मालिक आदित्य चोपड़ा संग विवाह कर घर बसा लिया है। ऐसे में अभिनेता उदय चोपड़ा रिश्ते में उनके देवर लगते हैं। बता दें कि उदय और रानी को एक साथ फिल्म मुझसे दोस्ती करोगी में भी देखा गया है।
