फिलहाल म्यूज़िक इंडस्ट्री की जो हालत है उससे ये पता चलता है कि अब इस इंडस्ट्री में कोई क्रिएटिविटी या ओरिजिनल आइडियाज़ नहीं बचे हैं। हर दिन कोई पंजाबी गाना, कोई 90s का गाना या फिर किसी दूसरी भाषा का गाना रीमेक किया जाता है।
अभी तो हम श्रीलंकन सिंगर योहानी के वायरल गाने ‘मनहारी’ के रीमेक से उबर भी नहीं पाए थे की इस लिस्ट में एक और गाना जुड़ गया है। हम यकीन से कह सकते हैं कि इस गाने के रीमेक से बहुत सारे लोग बहुत ज़्यादा नाराज़ होने वाले हैं क्योंकि ये गाना है फाल्गुनी पाठक का.
कई बेहतरीन गानों को बर्बाद करने के बाद एक बार फिर हमारे बचपन की सुनहरी यादों से जुड़े एक और गाने को पूरी तरह से तबाह करने का ज़िम्मा उठाया है नेहा कक्कड़ ने। हमें नहीं पता कि म्यूज़िक कंपनी ने ये करने के पर्मीशन कैसे और क्यों दी . हम कहते हैं कि अगर रीमेक बनाना ही था तो कम से कम ओरिजिनल सिंगर के साथ तो बनाते, नेहा कक्कड़ की क्या ज़रूरत थी? वैसे आपको याद दिला दें कि ये पहला मौका नहीं है जब नेहा ने फाल्गुनी का कोई गाना बर्बाद किया है। इससे पहले भी वो ‘याद पिया आने कि आने लगी’ गाने का रीमेक बना चुकी हैं.
अगर अभी तक आपने सोशल मीडिया पर इसके बारे में पढ़ा या सुना ना हो या जाकर इस गाने के वीडियो पर अपना गुस्सा ज़ाहिर ना किया हो तो हम आपको बता दें कि म्यूज़िक कंपनी टी-सीरीज़ और नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के आयकॉनिक गाने ‘सजना’ का रीमेक बनाने की हिमाकत की है. 1999 में रिलीज़ हुआ फाल्गुनी पाठक का ये गाना 23 साल भी उतना ही पॉपुलर है जितना की वो उस वक्त था। इस गाने की बीट्स, इसका म्यूज़िक इसका वीडियो सब कुछ अभी भी 90 के दशक की यादों में बिल्कुल ताज़ा है.
जब ओरिजिनल आइडियाज़ और क्रिएटिविटी का आकाल पड़ता है तो बिल्कुल ऐसे ही गाने बनते हैं जैसा कि नेहा कक्कड़ ने बनाया है। नेहा साथ इस वीडियो में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और स्प्लिट्सविला फेम प्रियांक शर्मा भी हैं। ये बिना मतलब ही इस गाने पर अजी-अजीब स्टेप्स कर रहे हैं जो इस गाने के साथ बिल्कुल सूट नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस गाने का कॉनसेप्ट या स्टोरी क्या है वो भी समझने में हम असफल रहे। समझ में ही नहीं आया कि प्रियांक की दो गर्लफ्रेंड्स हैं, वो कनफ्यूज़्ड हैं या फिर कुछ और।
वहीं ओरिजिनल वर्ज़न की बात करें तो जितना खूबसूरत ये गाना था उतना ही खूबसूरत इसकी वीडियो भी था। 90 के दशक के लगभग हर म्यूज़िक वीडियो की तरह इस गाने में भी एक खूबसूरत कहानी थी जो एक कॉलेज फेस्टिवल के इर्द-गिर्द बुनी गई थी, जिसमें एक क्यूट सी लव स्टोरी थी।
इस म्यूज़िक वीडियो में एक्टर विवान भतेना मुख्य भूमिका में थे जिन्हें कई पॉपुलर टीवी शोज़ और फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स में देखा गया है। सूत्रों की मानें तो विवान के अलावा इस म्यज़िक वीडियो में जो फीमेल लीड थीं, वो अब विवान की रियल लाइफ वाइफ हैं, निखिला पलट.
नेहा ने जब से इस गाने की झलक इंटरनेट पर शेयर की है तब से लोगों में एक अलग तरह का गुस्सा है। 80 और 90 के दशक में पैदा हुए लोगों में तो अलग ही तरह का आक्रोश है। वो इस बात को हजम ही नहीं कर पा रहे हैं उनके बचपन की सुनहरी यादों से जुड़े इतने खूबसूरत गाने को नेहा कक्कड़ ने इस तरह बर्बाद कर दिया।
एक यूज़र ने लिखा, “नेहा कक्कड़ अब बस कर टी सीरीज तुमलोग खिचड़ी की दुकान खोल लो यार। गनो की खिचड़ी अच्छी बनाते हो। भयानक।” वहीं एक और यूज़र ने लिखा, “हमेशा की तरह नेहा कक्कड़ ने हमारे बचपन की याद को बर्बाद कर दिया है।” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “बहुत ही शर्म की बात है! फाल्गुनी पाठक का ये इतना सुंदर और सुरीला गाना था, तुम लोगों ने इस गीत को क्यों बर्बाद कर दिया.