शादी के पांच दिन बाद शूटिंग के लिए जैसलमेर रवाना हुई रणवीर की पत्नी आलिया भट्ट गुलाबी सूट पहने और हाथों में मेहंदी के साथ बेहद खूबसूरत नज़र आयी आलिया भट्ट कपूर शादी के बाद हर कोई आलिया की एक झलक देखने के लिए बेताब था इसी बीच हालही में आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के शूट के लिए राजिस्थान के शहर जैसलमेर रवाना होने के लिए निकल पड़ी है इस दौरान आलिया गुलाबी सूट पहने बेहद खूबसूरत नज़र आयी साथ ही एक्ट्रेस अपने हाथों में मेहँदी दिखती भी नज़र आयी और मुस्कुराते हुए मीडिया को पोज़ भी दिए हलाकि चेहरे पर शादी के बाद का ग्लो भी साफ़ नज़र आ रहा है एक्ट्रेस तस्वीर में काफी खुश नज़र आ रही है।

बता देखी पुरे 5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद आलिया और रणवीर ने इस 14 अप्रैल को मुंबई में शादी कर ली थी दोनों अपनी शादी में काफी खूबसरत दिखे और दोनों ने अपनी शादी के फंक्शन को काफी एन्जॉय भी किया था वही दोनों शादी के बाद होनीमून जाने के बजाये अपने अपने प्रोजेक्ट और काम पर लग गए है जहाँ अब आलिया भट्ट कपूर अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी है तो वही बीते दिन रणवीर कपूर भी शादी के चार दिन बाद ही टी सीरीज के ऑफिस जाते हुए भी कैप्चर हुए थे जानकारी मिली है की रणवीर की शूटिंग भी अगले महीने से शुरू होने वाली है वो भी मनाली में जल्द ही रणवीर मनाली के लिए रवाना होंगे।