67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

सोनू सूद से मिलने के बाद बिहार के अमरजीत पहुंचे इंडियन आइडल में, हिमेश रेशमिया से लेकर बड़े बड़े सिंगर ने दिया ऑफर…

सोनू सूद को कौन नहीं जानता, कोविद के समय कितने लोगों की मदत की है। अब असल बात पे एते है आप सभी को बिहार के समस्तीपुर का अमरजीत जयकर तो याद होंगे। हाँ सही पहचाना वही अमरजीत जो गाना गाकर रातों रात सोशल मीडिया पे फेमस हो गया था। उसका यह जज़्बा देख फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने गाना गाने का ऑफर दिया, और अमरजीत मुंबई आगया.Actor Sonu Sood offered Amarjit Jayakar to sing a song

अब बात ऐसी है की एक बार जब अमरजीत ने इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया था और वह रिजेक्ट हो गए थे। लेकिन आज फिर उसी इंडियन आइडल में अमरजीत फिर जा पहुंचे है। आज रात अर्थात शनिवार और कल रविवार वाले एपिसोड में अमरजीत को गाना गाते हुए इंडियन आइडल में दिखाया जाएगा।

समस्तीपुर का लाल अमरजीत जयकर पहुंचा Indian Idol के मंच पर.., हिमेश रेशमिया ने दिया बड़ा ऑफर - समस्तीपुर Town

आगे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे, जब इंडियन आइडल के मंच पर आता है तो मनोज मुंतशिर सहित कई जज खड़े होकर उनका स्वागत करते हैं।

सोनू सूद के एक कदम ने बदल दी अमरजीत जयकर की जिंदगी, मिला लाइफ का सबसे बड़ा मौका | Sonu Sood Changed The Life Of Amarjeet Jaikar, Got The Biggest Chance Of

आपको बतादे की अमरजीत बिहार के समस्तीपुर के पटोरी गांव का रहने वाला है, वह एक काफी गरीब परिवार से है, अमरजीत के पिता एक सैलून में काम करते है। बिहार के समस्तीपुर जिले पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर ने भी हाल ही में अपने तरीके से दिवंगत कॉमेडी एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी।

 

अपनी आवाज से रातोंरात सोशल मीडिया पर छा जाने वाले अमरजीत जयकर ने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को 1988 में आई फिल्म ‘दुश्मन’ का ‘चिट्ठी ना कोई संदेश’ गाना गाकर श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को अमरजीत जयकर ने अपने हैंडल @AmarjeetJaikar3 से शेयर किया है।

सोनू सूद से मिलने के बाद इंडियन आइडल में पहुंचे बिहार के अमरजीत, अब हिमेश रेशमिया ने दिया ऑफर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x