रेखा ने भरी महफ़िल किया खुलासा, बोली- ‘हां मैं करती हु अमिताभ से प्यार’, जया बच्चन को बताया बड़ी दीदी, अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी से कौन वाकिफ नहीं है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक जानते हैं कि एक जमाने में रेखा और अमिताभ के इश्क के खूब चर्चे थे. रेखा अमिताभ से दिलो जान से प्यार करती थीं और जिसका इजहार वो कई बार अपने इंटरव्यूज में भी कर चुकी हैं. हालांकि वहीं अमिताभ ने अपने और रेखा के रिश्ते पर कभी खुले तौर पर बात नहीं की. जब एक बार रेखा से बिग बी के संग उनके रिश्ते पर सवाल पूछा गया तो अभिनेत्री ने बहुत हैरान कर देने वाला जवाब दिया था।
रेखा ने भरी महफ़िल किया खुलासा, बोली- ‘हां मैं करती हु अमिताभ से प्यार’ (Rekha revealed the gathering, said- ‘Yes I do love Amitabh’)
‘क्या आप अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं?’, सिमी गरेवाल के इस सवाल का जवाब देते हुए रेखा ने कहा था, “हां बिल्कुल, ये बहुत ही बेवकूफी वाला सवाल है. मुझे अभी तक एक भी ऐसा पुरुष, महिला या बच्चा नहीं मिला है जो उन्हें पसंद नहीं करता है, तो मैं इससे कैसे मना कर सकती हूं।
