67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

फ़िल्मी दुनिया से कोसो दूर है जया बच्चन की छोटी बहन, गुमनामी भरी जिंदगी जीने को हुई मजबूर…

दोस्तो ऐसा कोई नही है जो फिल्मी जगत की दमदार अभिनेत्री जया बच्चन को नही जानता हो । जया बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत पंद्रह साल की उम्र में कर दी थी. जया बच्चन ने 1971 में पहली बॉलीवुड फिल्म गुड्डी में अभिनय किया था जिसके बाद जया ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलो में और इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई उसके बाद बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अमिताभ के साथ शादी के बंधन में बंध गई ।

Amitabh Bachchan brings little Abhishek and Shweta on stage in major throwback video from 1981, watch | Bollywood - Hindustan Times

जया बच्चन भले ही अब फिल्मों से दूर हो चुकी है परंतु आज भी जया बच्चन की पापुलैरिटी में जरा भी कमी नहीं आई है| जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर जोड़ियों में से एक है और यह दोनों स्टार कपल आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं|इसके अलावा बच्चन परिवार का हर सदस्य भी काफी ज्यादा लाइमलाइट में रहता है फिर चाहे वह बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय हो , अभिषेक बच्चन हो जा फिर उनकी बेटी आराध्या बच्चन हो| बच्चन परिवार बॉलीवुड का सबसे पॉपुलर परिवारों में से एक है और इस परिवार के ज्यादातर सदस्य फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं हालांकि बच्चन परिवार में कुछ ऐसे भी फैमिली मेंबर है जिनका अभिनय की दुनिया से कोई लेना देना नहीं है और वो लाईमलाईट से भी दूर रहना पसंद करते हैं|

Navya Naveli Nanda's throwback picture with mother Shweta Bachchan Nanda and brother Agastya is totally adorable

रिता भादुरी देखने में बिल्कुल अपनी बहन जया बच्चन की तरह ही बेहद खूबसूरत नजर आती हैं हालांकि उन्होंने अपनी बड़ी बहन की तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना कैरियर नहीं बनाया है और वो ग्लैमर की दुनिया से कोसों दूर रहती है| रीता भादुरी ने बॉलीवुड एक्टर राजीव वर्मा के साथ शादी रचाई है और शादी के बाद रिता भादुरी अपने शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हो गई और अपने परिवार के साथ आज खुशहाल जिंदगी बिता रही है|रिता भादुरी के पति राजीव की बात करें तो राजीव ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में अभिनेता सलमान खान के पिता का किरदार निभाया था और इस फिल्म की बदौलत उन्हें काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल हुई थी| इस फिल्म के बाद राजीव वर्मा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सीरियल में भी राजीव ने अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा है| राजीव वर्मा और रिता भादुरी ने एक दूसरे से प्रेम विवाह किया है और दोनों ही एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं| वही रिता भादुरी अपनी बहन जया बच्चन के साथ बेहद खास और स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करती है और वह अक्सर ही जया बच्चन से मिलने के लिए मुंबई आती जाती रहती है|

वही जया बच्चन भी अपनी फैमिली के साथ अपनी बहन रीता से मिलने के लिए अक्सर भोपाल जाती रहती हैं और रिता भादुरी अपने जीजा अमिताभ बच्चन के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती है|सोशल मीडिया पर भी रिता भादुरी की जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ कई तस्वीरें मौजूद है और अभी कुछ दिनों पहले ही जया बच्चन अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर भोपाल गई थी| वहां पर उन्होंने अपनी बहन के साथ ही काफी तस्वीरें क्लिक करवाई थी जिसे जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था| यह तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हुई है और इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ही रीता काफी ज्यादा सुर्खियों में भी आ गयी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x