1969 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर अमिताभ बच्चन ने हिन्दी सिनेमा में अपना अलग ही स्थान बना लिया है। वो न केवल बॉलीवुड के सुपरस्टार बने, बल्कि करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिलों के भी सुपरस्टार बन गए। उनके पिता श्री हरिवंश राय बच्चन एक महान लेखक थे। उनकी पत्नी, बेटा और बहू भी बॉलीवूड का एक अभिन्न अंग है। आज हम ऐसे ही महानायक के घर की कुछ तस्वीरें दिखाने वाले हैं.

घर में प्रवेश करने के बाद आपको दिखेगा हर भरा बाग। नीचे तस्वीर में देखिये ‘बागबान’ को अपने प्यारे पेट के साथ खेलते और मस्ती करते हुए. बाग से होते हुए प्रवेश करते हैं घर के भीतर। यहाँ आपको पूरा परिवार भगवान की आराधना करते हुए दिखाई देगा.


अमितजी को कलाकृतियों को बहुत शौक है। इसलिए आपको इस तस्वीर में या आने वाली फोटो में ढेर सारी पेंटिंग देखने को मिल जाएगी। और यहाँ इस फोटो में तो पूरी दीवार ही आपको अलग-अलग छवियों से भरी हुई दिखाई देगी। यहाँ अपने जीवन के हसीन पलो की यादों को अमितजी ने बड़े प्यार से सजा कर रखा हुआ है।

जलसा का यह एक खूबसूरत सा कोना है जहां पर शाम ढलते ही आपको इस प्रकार की रोशनी दिखाई देगी। इसके अधिकांश हिस्से को लकड़ी से बनवाया गया है जिस प्रकार पारंपरिक घरों में देखा जाता है.अमितजी के घर में आपको पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह की डिज़ाइन का नमूना देखने को मिल जाएगा। इस लिविंग रूम को ही देख लीजिये। यहाँ की पूरी सजावट आधुनिक तरीके से की गई है। आलीशान सोफा और ढेर सारी लाइटिंग की चमक ने इस कमरे में जान डाल दी है।
राजमहल के शाही स्नान घर के समान ही आपको जलसा के अंदर बाथरूम का डिज़ाइन देखने को मिलेगा। सर्व सुविधा युक्त इस बाथरूम में आपको आस-पास हरे पेड़-पौधे भी देखने को मिल जाएगी।

श्वेता नन्दा की इस तस्वीर से यह बात साफ हो जाती है कि अमितजी का सिर्फ घर ही नहीं बल्कि घर में मौजूद दूसरी चीजें भी बहुत ही खूबसूरत है। जिस प्रकार यहाँ एक घोड़े की मूर्ति दिखाई दे रही है। ऐसी मूर्ति शायद ही आपको किसी और के घर में देखने को मिलेगी।

लगता है यह कोना अमितजी को बेहद पसंद है। इसलिए यहाँ पर अलग-अलग पोज में कभी अपनी बेटी के संग तो कभी अपनी पत्नी और बेटी के संग यहाँ उन्होंने अपनी तस्वीर खींची है।


इस लिविंग एरिया में भी आपको पीछे की तरफ आकर्षक मूर्तियाँ और पेंटिंग देखने को मिलेगी।
