67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

मशहूर युटुबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने दिया बेटे को जन्म , पिता ने photo शेयर किया यह खूबसूरत पल देखें

सोशल मीडिया पर युटुबर अरमान मलिक प्रेग्नेंट दोनों पत्नियों के साथ वीडियो बनाते हुए नजर आए हैं ! हालही में दूसरी पत्नी कृतिका ने बेटे को जन्म दिया है ! यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी जिंदगी के चलते हमेशा चर्चा में रहते हैं ! इन्होंने अपनी दोनों पत्नियों के प्रेगनेंसी टाइम को अपने फैंस के साथ बखूबी शेयर किया है ! हाल ही में इनकी दूसरी पत्नी कृतिका को लेकर खबर सामने आई है कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है ! अरमान मलिक अपने घर आए इतनी बड़ी खुशी को अब सबके साथ शेयर कर रहे हैं ! अरमान मलिक ने अपने बेटे की झलक भी इस वीडियो में दिखाई है !

दूसरी पत्नी कृतिका ने दिया बेटे को जन्म

अरमान मलिक अपनी निजी जिंदगी के चलते काफी सुर्खियों में रहते हैं ! कभी अपनी शादी की वजह से तो कभी अपनी दोनों बीवियों की लड़ाई झगड़े की वजह से सुर्खियों में ही रहते हैं ! इनका परिवार अक्सर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं !अरमान मलिक की पहली शादी पायल के साथ हुई और दूसरी कृतिका के घर कृतिका के साथ ! बता दें कि अरमान मलिक और पायल का एक बेटा है ! अब अरमान मलिक के घर उनकी दूसरी पत्नी कृतिका ने भी बेटे का आगमन किया है ! इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अरमान मलिक ने हाल ही में एक वीडियो बनाकर शेयर की है !

यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है giddo न्यूज़ इसकी खुद से पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x