67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

भारती सिंह और हर्ष के बेटे का नाम आया सामने जिसे सुन कर आप ही हसी नहीं रोक पाएंगे, देखें क्या है वो नाम।

भारत की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह इन दिनों अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही है 3 अप्रैल को भारती सिंह एक बेटे की माँ बनी थी वही बीते दिन भारती सिंह ने अपने बेटे के साथ अपना पहला मदर्स डे भी मनाया जबसे भारती सिंह माँ बनी है तबसे लगातार उनके फैंस उनसे दो डिमांड कर रहे है एक तरफ तो फैंस भारती और हर्ष के बेटे का चेहरा देखने को बेताब है तो दूसरी तरफ वो ये भी जानना चाहते है की भारती और हर्ष ने अपने नन्हे राज कुमार का क्या नाम रखा है खैर भारती सिंह के बेटे का चेहरा देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतज़ार और करना पड़ेगा लेकिन इस समय भारती सिंह और हर्ष के बेटे का नाम जरूर सामने आया है। ये नाम इतना प्यारा है की आप भी अपने चेहरे पर मुस्कान आने से रोक नहीं पाएंगे।


बता दे की भारती और हर्ष ने अपने नन्हे लाडले का नाम गोला रखा है बता दे की ये गोला नाम भारती और हर्ष के बेटे का नाम ऑफिसियल नाम नहीं है अभी वो नाम सामने आना बाकी है लेकिन हाँ इस समय भारती सिंह का बेटा गोला लिम्बचिया के नाम से फेमस जरूर हो गया है बीते हफ्ते भारती सिंह का बेटा एक महीने का हुआ है बेटे के पहले मंथ बर्थडे पर भारती सिंह ने एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी इस तस्वीर में हर्ष सोफे पर बैठे है और उन्होंने अपने बेटे को अपने हाथों में लिया हुआ है और वो बेहद प्यार से उसके माथे पर किश कर रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए भारती ने हैप्पी बर्थडे लिखा तो वही फिर उन्होंने अपने साथ भी बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की जहाँ उन्होंने गोला नाम का टैग भी पकड़ा हुआ है।


भगवान गणेश पर विश्वास रखने वाली भारती और हर्ष अपने बेटे को गोला ही क्यों बुलाते है इसकी भी एक खास वजह है भारती के मुताबिक उनका बेटा बहुत गोलू मोलू है इसलिए वो और हर्ष उसे गोला बुलाते है वैसे गोला एक हिन्दू नाम है जिसका मतलब होता है नदी बताया जा रहा है की भारती के बेटे 40 होने के बाद भारती अपने बेटे का चेहरा सभी को दिखाएंगी हलाकि अभी जब भी वो अपने बेटे की तस्वीर शेयर करती है तब वो अपने बेटे का चेहरा किसी स्टीकर से ढक्क देती है अब फैंस भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है की भारती और हर्ष कब अपने बेटे का चेहरा फैंस को दिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x