बॉलीवुड में इन दिनों एक के बाद एक सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है। हाल ही दिवाली पार्टी की धूम देखने को मिली थी। वहीं अब देर रात ओरहान अवात्रामणि ने हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया। बता दें ओरहान अवात्रामणि एक एक्टिविस्ट हैं। सारा और जान्हवी के अलावा वह कई बड़े सितारों के भी अच्छे दोस्त हैं। उनकी इस पार्टी में जॉर्जिया एंड्रियानी, आर्यन खान, अनन्या पांडे समेत कई सितारे नजर आए।
इस हैलोवीन पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी नजर आए। उनके लुक की बात करें तो वह ऑल ब्लैक पार्टी लुक में नजर आए।
शनाया कपूर
इस दौरान शनाया कपूर फ्लोरल प्रिंट की बार्बी फ्रॉक पहने नजर आई। इसी के साथ उन्होंने हाथों में सैटिन ग्लव्स और बालों का बन बनाया हुआ था। इस लुक में वह किसी डॉल से कम नहीं लग रही थीं।
सारा अली खान
सारा अली खान एक्टिविस्ट ओरहान अवात्रामणि की सबसे अच्छी दोस्त हैं। ऐसे में वह इस पार्टी का हिस्सा ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। इस दौरान सारा ब्लैक लेदर मीनी स्कर्ट और सिल्वर डीप नेक टॉप में नजर आईं। इसी के साथ उन्होंने कर्ली ओपन हेयर्स किए हुए थे।
नव्या नवेली नंदा
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी इस पार्टी का हिस्सा रही। इस दौरान वह अलादीन की राजकुमारी जैस्मीन के लुक में नजर आई। उन्होंने लाइट ब्लू कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ था।
अहान शेट्टी और तानिया श्रॉफ
अहान शेट्टी भी इस पार्टी का हिस्सा रहे। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ भी नजर आई।
जाह्नवी कपूर
इस पार्टी में जाह्नवी कपूर ऑल ब्लैक लुक में नजर आई। एक्ट्रेस ने बालों को खुला रखा और उनका मेकअप कमाल का लगा।