67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

ये हैं बॉलीवुड के ‘नशेड़ी’ स्टार्स, सुबूत हैं ये 13 नशीली तस्वीरें

Photos Of Drunk Bollywood Celebs: जो लोग भी शराब पीते है उन्हे लगता है की वो बहुत ही बड़े तीस मार खा है। पर शायद उन लोगो को ये नही मालूम की जो लोग भी शराब पीते है, वो कोई सिकंदर नही बल्कि बंदर बन जाते है। आज कला शराब पीना पूरी दुनिया में एक चलन सा बन गया है। और आज राजनेता से लेकर अभिनेता सभी लोग शराब पी और पीला रहे है। इन सब मामलो में अपना बॉलीवुड तो एक कदम और आगे है। जहा ये फिल्मी सितारे फिल्म में खुद को एकदम शरीफ और संस्कारी दिखाते है।

 

असल जिंदगी में ये उतने ही ज्यादा बिगड़े हुए होते है। ये बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री भी अपने शराब पीने के लत को लोगो से नही छुपा पाए है। और इन्हे कई बार बहुत से पार्टी, रेस्टोरेंट इत्यादि जगहों से नशे की हालत में गिरा हुआ पाया गया है। आपको शायद हमारी बातो पर इतनी आसानी से भरोसा न हो इसलिए हम इनके ऐसे ही कुछ फोटोस को आज आपको दिखाएंगे। और जब आप उनके ये फोटो देखेंगे तब आपको भी पता चल जायेगा की ये कितने बड़े शराबी है।

तो चलिए बिना देरी के उन फोटोस पर नजर मार ले जिसमे ये बॉलीवुड सेलेब्स नशे में चूर नजर आ रहे है।

1.ऋतिक रोशन और सलमान खान

2.ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल

3.शाहरुख खान और संजय दत्त

4.सोनम कपूर

5.विद्या बालन

6.क़रीना कपूर ख़ान

7.बॉबी देओल

 

8.रणबीर और कैटरीना

9.संजय दत्त

10.रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और अर्जुन कपूर

11.सलमान ख़ान

12.फ़राह ख़ान के बर्थडे पार्टी में पहुंचे कुछ सेलेब्स

13.दीपिका, रणबीर, विक्की, मलाइका और अर्जुन कपूर

ये सारी इनफार्मेशन इंटरनेट से ली गई है डेली तड़का इसकी पुष्टि नहीं करता .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x