रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र जब से रिलीज हुई है तभी से लगातार चर्चा में बनी हुई है। यहाँ तक कि ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी थी क्योंकि लोगों ने इसके बॉयकोट की जबरदस्त मांग की थी। हालांकि फिल्म बॉयकोट के बाद भी अच्छी कमाई करने में सफल रही और रोजाना इसने नए रिकॉर्ड बनाये। अब खबर है कि एक ऐसी फिल्म आने वाली है जो ब्रह्मास्त्र को कड़ी टक्कर दे सकती है.
अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चुप को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। बता दें कि ये फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके रिलीज से पहले ही फिल्म मेकर्स ने ऐसी शानदार घोषणा की थी कि फैंस बहुत खुश हो गए थे। फिल्म निर्माताओं ने घोषणा की थी कि फिल्म को रिलीज से पहले कुछ शहरों में फ्री दिखाया जाएगा जिसके बाद से दर्शक इतने उतावले हुए कि मात्र 10 मिनट के अंदर ही इस फिल्म के शो कि टिकट बुक हो गए.

गौरतलब है कि फिल्म मेकर्स के अनुसार, आज यानी 20 सितंबर को इस फिल्म को भारत के 10 शहरों में फ्री दिखाया जाएगा। इसके लिए सनी देओल के दीवाने फैंस ने बुक माय शो पर इसकी बुकिंग के 10 मिनट के अंदर ही सारे टिकट बुक कर लिए। पहली बार किसी फिल्म के निर्माताओं ने ऐसा करने का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। फिल्म रिलीज से 3 दिन पहले यानि आज 10 शहरों में मुफ़्त दिखाई जाएगी।

सनी देओल की इस फिल्म को डायरेक्टर आर बाल्की ने निर्देशित किया है। इस फिल्म का निर्माण राकेश झुनझुनवाला, अनिल नायडू, डॉ. जयंतीलाल गड़ा और गौरी शिंदे ने मिलकर किया है। ये एक सायकोलॉजीकल थ्रिलर है जिसमें सनी देओल के अलावा पूजा भट्ट, दलकीर सलमान और श्रेया धन्वंतरि भी अहम भूमिकाओं में हैं।