67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

पापा से किया था अफसर बिटिया बनने का वादा, 22 साल में IAS बनीं सुलोचना मीणा

आईएएस सुलोचना मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर के आदलवाड़ा (Adalwara Kalan, Sawai Madhopur, Rajasthan) गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता रामकेश मीणा रेलवे अधिकारी और मां गृहणी हैं (IAS Sulochana Meena Family). सुलोचना दो बहनों में बड़ी हैं. वह अपने कॉलेज के दिनों में नेशनल सर्विस स्कीम यानी एनएसएस (NSS) की एक्टिव मेंबर रही हैं.

Told to father that I will be become an IAS, such is the story of a female  officer | IAS Story: पापा से कहा अफसर बनकर दिखाऊंगी और 22 साल की उम्र

आईएएस सुलोचना मीणा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से पढ़ाई की है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस (Miranda House) कॉलेज से बॉटनी (Botany) में ग्रेजुएशन किया है. वह सेल्फ स्टडी के महत्व को समझती हैं और सफलता के लिए उसे ही बेस्ट मानती हैं (Self Study). उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के कैप्शन में इस बात का जिक्र किया है.

પપ્પાને દીકરીએ વચન આપ્યું હતું કે "હું ઓફિસર બનીશ !" 22 વર્ષની ઉંમરમાં જ  સપનું કર્યું સાકાર, બની ગઈ IAS ઓફિસર, ખુબ જ પ્રેરણાદાયક છે કહાની

सुलोचना मीणा ने कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी भी शुरू कर दी थी. वह उन भाग्यशाली उम्मीदवारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में मात्र 22 साल की उम्र में सफलता हासिल कर ली. उन्होंने अपने पिता से वादा किया था कि वह उनकी अफसर बिटिया बनकर दिखाएंगी. उन्होंने आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनकर उसी सपने को साकार कर दिखाया.

IAS Story: पापा से कहा अफसर बनकर दिखाऊंगी और 22 साल की उम्र में बन गईं आईएएस,  पढ़िए पूरी कहानी

यूपीएससी परीक्षा 2021 का रिजल्ट आते ही सुलोचना मीणा और उनके परिजनों का जोरदार तरीके से सम्मान किया गया था. उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 415वीं तथा एसटी श्रेणी में 6वीं रैंक हासिल की है. पहले प्रयास में एसटी वर्ग में छठा स्थान प्राप्त कर सुलोचना ने सभी के लिए एक मिसाल कायम की है. अब तक 22 साल की उम्र में चयनित होने वाले जिले के लोगों में महिला वर्ग के तहत सुलोचना पहली अभ्यर्थी हैं.

यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है giddo न्यूज़ इसकी खुद से पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x