67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

दिल्ली से जयपुर केवल 2 घंटे का होगा सफर, चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस…

राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) एक बेहद फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destination) जगहों में से एक है. दिल्ली से जयपुर (Delhi to Jaipur) जाने में आमतौर पर सड़क मार्ग से 5 से 6 घंटे का समय लगता है, लेकिन अब जल्द ही आपका सफर कम समय में पूरा होने वाला है.

रेलवे दिल्ली-जयपुर रूट पर वंदे भारत ट्रेन (Delhi Jaipur Vande Bharat Train) चलाने वाला है. ऐसे में अब इस सेमी हाईस्पीड शुरू होने के बाद अब दोनों शहरों के बीच आप केवल आधे समय में यात्रा को पूरा कर पाएंगे.

केवल 2 घंटे में पूरा होगा सफर
दिल्ली से जयपुर तक जाने में जहां पहले 5 से 6 घंटे के समय लगता था, वह अब घटकर केवल 2 घंटे रह जाएगा. देश के कई बड़े शहरों के लिए वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया गया है. ऐसे में अब दिल्ली से उदयपुर और जयपुर रूट के लिए भी वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया गया है.

वंदे भारत ट्रेन पर काम करने के लिए रेलवे ने 30 करोड़ रुपये का फंड राजस्थान के लिए अलॉट किया है. हाल ही में इस ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने कहा था कि इस रूट पर तेजी से काम चल रहा है और रेलवे इस रूट के कई रैक्स पर काम कर रहा है.

गौरतलब है कि दिल्ली से जयपुर रूट के बीच वंदे भारत ट्रेन (Delhi Jaipur Vande Bharat Train Route) अगले महीने से शुरू हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक मार्च, 2023 तक इस टूर पर ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है. इसके साथ ही अभी तक रेलवे ने इस रूट पर किराए और टाइमिंग के बारे में खुलासा अभी तक नहीं किया है.

वंदे भारत ट्रेन की खासियत
वंदे भारत ट्रेन 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी है. इसे सबसे पहले नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाया गया था. इसके बाद से इस ट्रेन को देश के कई शहरों के बीच चलाया जा रहा है.इस ट्रेन की खास बात ये है कि यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही है जिसे बढ़ाकर 200 किलोमीटर तक की स्पीड तक बढ़ाया जा सकता है.

इस ट्रेन को 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ने में केवल 52 सेकेंड का समय लगता है. इस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हुए हैं. इसके साथ ही ऐसी सीटें हैं जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. इसके साथ ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे (CCV), वैक्यूम टॉयलेट, पावर बैकअप, जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम (GPS Information System) जैसे कई मॉडर्न टेक्नोलोजी को भी इंस्टॉल किया गया है.

यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है giddo न्यूज़ इसकी खुद से पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x