67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

अभिनेता सोनू सूद के नाम पर ठगी, बीमार शिक्षक को अपने इलाज के लिए मदद मांगना पड़ गया महंगा….

नालंदा में अभिनेता सोनू सूद के नाम पर ठगी की घटना सामने आई है . घटना की मानें तो बीमार शिक्षक को अपने इलाज के लिए सोनू सूद से मदद मांगना पड़ गया महंगा. साइबर ठगों ने असा खेल खेला की उनका ही अकाउंट करदिया खाली।

फेफड़ा ट्रांसप्लांट के लिए शिक्षक को चाहिए थे 45 लाख
घटना बिहार थाना क्षेत्र द्वारका नगर मोहल्ले की है. पीड़ित शिक्षक शुभम कुमार पिछले एक साल से किसी गंभीर बीमारी से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमित होने के बाद उसका फेफड़ा पूरी तरह से संक्रमित हो गया है. चेन्नई स्थित एमजीएम हेल्थकेयर में उसके फेफड़े के ट्रांसप्लांट के लिए 45 लाख रुपए की मांग की गई थी.

सोनू सूद से मांगी मदद तो हो गया ठगी का शिकार
पीड़ित शिक्षक शुभम कुमार अपने इलाज के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा चुके थे . लेकिन किसी ने उनकी जानकारी नहीं ली. मदद की आस में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर उन्होंने इलाज की गुहार लगाई. शनिवार की देर शाम किसी अंजान शख्स ने खुद को सोनू सूद का मैनेजर बोलकर उनसे बात की . फिर उसे एक लिंक भेज कर रजिस्ट्रेशन करने को कहा.

समझदारी की वजह से कम पैसे का लगा चूना
जिसपर उसे कुछ शक हुआ तो शिक्षक ने अपने अकाउंट में दो हजार रुपए छोड़कर जल्दी से सारा पैसा अपने भाई के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. दो हजार रुपए रहने के बाद उसने जब दिए गए लिंक को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू की तो उसके कुछ देर बाद उसके अकाउंट से वह रुपए भी गायब हो गए.

अभी भी परिवार वालों को है मदद की दरकरार
पीड़ित की मां की मानें तो उनका पुत्र जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. हर दिन 4 घण्टे ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रखना पड़ता है. पुत्र के इलाज के लिए अपना खेत तक बेच चुके हैं ये लोग . घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य उनका बड़ा पुत्र शुभम ही था. जो कोचिंग चलाकर अपने बुजुर्ग माता पिता का ख्याल रखता था. उन्हें अपने पुत्र के इलाज के लिए किसी की जरूरत है जो उनके इलाज में मदद कर सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x