67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

वडोदरा में मगरमच्छ का युवक पर हमला:नदी में गिरे युवक को खींचकर बीच धार में ले गया मगरमच्छ, कर दिए चिथड़े-चिथड़े

वडोदरा जिले के वलवा गांव में रविवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां लोगों की आंखों के सामने ही मगरमच्छ एक युवक को जबड़े में दबाकर नदी के बीच में ले गया और उसके चिथड़े-चिथड़े कर डाले। रेस्क्यू टीम के तलाशी अभियान के दौरान करीब दो घंटे बाद युवक का क्षत-विक्षत शव मिला।

करीब दो घंटे बाद इमरान का क्षत-विक्षत शव मिला।

 

मृतक युवक इमरान दीवान के भाई जावेद ने बताया कि इमरान एक दरगाह में गया था। यह दरगाह नदी के किनारे स्थित है। वहां से लौटते वक्त अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। यहां पर मगरमच्छ भी मौजूद था। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पत्थर मारकर उसे बचाने की भी कोशिश की, लेकिन मगरमच्छ उसे खींचकर नदी में ले गया।

किनारे से गुजरते वक्त नदी में गिर गया था 30 वर्षीय इमरान।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भरा हुआ है। इस वजह से मगरमच्छ नदियों से बाहर आकर रिहायशी इलाकों में पहुंच गए हैं। लोगों ने सड़कों पर मगरमच्छों के चलने की शिकायत भी की है। बता दें, वडोदरा शहर के बीचों-बीच बहने वाली विश्वामित्र नदी सबसे ज्यादा मगरमच्छों से वाली दुनिया की तीसरी नदी है। इस नदी के जरिए मगरमच्छ अन्य स्थानीय नदियों तक पहुंच जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x