67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

सोनू सूद ने सर्जरी के लिए की थी मदद ,अब उसी लड़की ने गोल्ड मेडल जीतकर चरणों में किया समर्पित….

सोनू सूद बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपर स्टार है , जो की ज्यादातर विलेन का रोल प्ले करते है। सोनू सूद बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ साथ टॉलीवूड इंडस्ट्री में भी अपना नाम कमा चुके है। सोनू सूद फिलम इंडस्ट्री के विलेन है , जिसका मतलब ये नहीं की वह असल जिंदगी में भी एक विलेन है। परन्तु इसके विपरीत सोनू सूद रियल लाइफ के सुपर स्टार अथार्थ रियल लाइफ हीरो है। सोनू सूद ने बिना किसी का सहारा लिए बहुत से लोगो की मदद की है। सोनू सूद अभी हाल ही में अपने एक उच्च विचार और दयालु स्वभाव के कारण सम्पूर्ण भारतवर्ष में फेमस होगये थे। सोनू सूद को बहुत लोग प्यार करते है और कहीं लोग उनको भगवान का दर्ज़ा भी देते है।

सोनू सूद का जन्म वर्ष 1973 में 30 जुलाई को हुआ था। सोनू सूद भारत के पंजाब राज्ये में स्थित मोगा में जन्मे थे। सोनू सूद ने वयक्तित्व और इंसानियत की एक नई परिभाषा खड़ी की है। सोनू सूद एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों का सिर गर्व से उचा कर दिया है। सोनू सूद ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कैरियर मॉडलिंग के तौर पर शुरू किया था। सोनू सूद ने मॉडलिंग के चलते पूरी दुनिया में प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके थे , जिसके बाद सोनू सूद ने अपनी सबसे पहेली फिल्म तमिल भाषा में की थी।
इसके बाद सोनू सूद ने वर्ष 1999 में अपने सपने को अपने कैरियर के रूप में बदल दिया था और बॉलीवुड दुनिआ में सुपरस्टार बने के मकसद से चल पड़े। जब कोरोना महामारी ने सबको झिंझोल के रख दिया तो एक ही इंसान ने लाखो लोगो की मदत की और वो है सोनू सूद। और उसके बाद भी ये अच्छा काम उन्होंने ने बंद नहीं किया , जानिए उन्होंने किस की मदत की

 

एक्टर सोनू सूद (sonu sood ) कोरोना महामारी में हर तरह से और हर वक्त जरूरतमंदो के साथ खड़े है। सोनू सूद टविटर sonu sood tweet पर लगातार एक्टिव रहते है और मदद मांगने वालो की मदत भी करते है। मुंबई में उनके घर के सामने भी जरूरतमंद जुटते रहते है ,

 

सोनू सूद ने लिखा ‘ऑल इंडिया कराटे चैंपियन अमृतपाल ने अपने प्रतिदंद्वी को एक भी पॉइंट दिए बगैर गोल्ड मैडल जीत लिया और जल्द ही वह कामनवेल्थ खेलो में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगी।

पहले लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने लोगो की मदत करने का सिलसिला शुरू किया था जो की अभी तक चल रहा है। 2 साल पहले सोनू सूद ने एक लड़की की मदद की थी जिसने अब गोल्ड मैडल जीतकर सुनो सूद के चरणों में समर्पित कर दिया है। सोनू सूद ने इस लड़की की सोशल मीडिया पर तारीफ की है।

सोनू सूद ने सोशल मीडिया पे की तारीफ
सोनू सूद ने लिखा ,’जब आप देखते है की आपका दूसरे के जीवन पर एक सकरात्मक प्रभाव रहा है , तो ये आपके जीवन को और भी जयादा सार्थक बना देता है। में अमृतपाल से 2 साल पहले मिला था जब उसे घुटने का ऑपरेशन करवाना था। उसके सपने बहुत बड़े थे लेकिन हालत उसके साथ नहीं थे। उसे वहन तक पहुंचने में हमने दिन रात एक करके उसके घुटने का ऑपरेशन करवाया।

कॉमनवेल्थ खेलो में जायँगी अमृतपाल
सोनू सूद ने लिखा ‘ऑल इंडिया कराटे चैंपियन अमृतपाल ने अपने प्रतिदंद्वी को एक भी पॉइंट दिए बगैर गोल्ड मैडल जीत लिया और जल्द ही वह Birmingham में होने जा रहे कॉमनवेल्थ खेलो में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगी। मुझे यकीं है की वो हमारे देश के लिए गौरव लेकर लौटेंगी। ‘सोनू सूद की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए अमृतपाल ने अपना मैडल उन्हें समर्पित करने की बात कही।

लड़की ने सोनू सूद को समर्पित किया मैडल
अमृतपाल ने लिखा ‘अपने सेवियर सोनू सूद सर से मिली , जिन्होंने 2 साल पहले मेरी मदत की थी। ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप जीता हुआ ये गोल्ड मैडल आपको डेडिकेट कर रही हु सर। थैंक्यू सो मच बुरे वक़्त में मेरी मदद करने के लिए। आपकी मदद के बिना में ये सब नहीं कर पाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x