67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

Video: केसर, पिस्ता नहीं, यहां बिकती है ‘सोने की कुल्फी’, 24 कैरेट की परत के साथ दुनिया में है सबसे क़ीमती

अब तक आपने केसर, पिस्ता, इलायची, दूध, खोए जैसी तमाम स्वाद वाली कुल्फी खायी होगी. और गर्मी के मौसम में तो कुल्फियों का आनंद अलग ही होता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन तमाम फ्लेवर्स वाली कुल्फी के अलावा कोई कुल्फी इतनी नायाब हो सकती है जो दुनिया में सबसे महंगी हो. अगर नहीं तो आज आपको एक ऐसी कुल्फी दिखाएंगे जो 24 कैरेट सोने से बनी है. अगर आपको हमारी बातों पर यकीन ना हो रहा हो तो इंदौर का वो वीडियो देखिए, जहाँ एक शख्स सोने की परत वाली कुल्फी बेचता नजर आया.

1 करोड़ का सोना पहनकर कुल्फी बेचने वाले गोल्डमैन का आइडिया | Indore Crorepati Goldman; Sarafa Bazaar Special Gold Cotted Kulfi Shop | Indore News - Dainik Bhaskar

इंस्टाग्राम अकाउंट mammi_ka_dhaba पर शेयर वीडियो में एक शख्स सोने की कुल्फी बेचता नजर आया. जिसका दावा है कि ये कुल्फी दुनिया में सबसे महंगी है. जिसपर चढ़ी है 24 कैरेट सोने की परत. तो अगर आप भी इस सोने की कुल्फी को देखना चाहते हैं तो वीडियो जरूर देखिए. जिसे करीब 50,000 लोगों ने लाइक किया है.

वायरल वीडियो इंदौर का बताया जा रहा है, जहाँ एक कुल्फी वाला हमेशा से पसंद की जाने वाली आम कुल्फी पर सोने की परत चढ़ाकर उसे दुनिया की सबसे कीमती कुल्फी बताता दिखाई दे रहा है. मौसम गर्मी का हैं, लिहाजा कुल्फी की डिमांड बढ़ने लगी है.

OMG: क्या आपने कभी खाई है सोने की नायाब कुल्फी, कीमत जानकर आप भी पहुंच जाएंगे खाने | वायरल News, Times Now

ऐसे में जो चाहे और जितनी चाहे फ्लेवर बना लीजिए, उसे ग्राहक फटाफट चटकर जाने को तैयार रहेंगे. लेकिन एक कुल्फी वाला ‘सोने’ की कुल्फी बेचकर सुर्खियों में आ गया है. वायरल वीडियो में सोने के गहनों से लदा एक शख्स सोने की कुल्फी बेच कर लोगों को खास तौर पर आमंत्रित करता भी देखा जा रहा है.

सोशल मीडिया पर सोने की कुल्फी का वीडियो शेयर होते ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कुल्फी की कीमत ₹351 बताई जा रही है. आमतौर पर 20-30 या ₹40 में मिलने वाली कुल्फी का ये पांच गुना दाम लोगों को रास नहीं आया और एक यूज़र ने लिखा- इतने में तो मेरा पूरा परिवार कुल्फी खा लेगा.

2 किलो सोना शरीर पे लादकर भी कुल्फी बेचता है ये शख्स, कुल्फी खाने के साथ सेल्फी खिंचवाते हैं लोग, देखें Video

तो वहीं एक यूज़र ने लिखा- झूठ बोलकर 24 कैरेट की परत दिखा रहे हो अंकल. वही वीडियो का कैप्शन बेहद मजेदार है जिसमें लिखा है ये वीडियो उसे टैग करें जो आपको ये कुल्फी खिला सके. इस वीडियो को 50,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है अगर आप भी दुनिया की सबसे महंगी इस गोल्ड कुल्फी का लुत्फ लेना चाहते हैं तो रुख करिए इंदौर का.

यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है giddo न्यूज़ इसकी खुद से पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x