67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

हार्दिक पांड्या ने कम समय में कैसे बनाया बड़ा नाम, जानिए किराये के माकन से लेकर बड़ी बंगलो तक का सफर

हार्दिक पंड्या किसी परिचय के मोहताज नहीं है इन्होंने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से सब के दिलों पर राज करते है। हार्दिक पांड्या ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में पूरी दुनिया भर में अपना नाम कमा लिया है उन्होंने अपने बैटिंग बॉलिंग से काफी करनामा करके दिखाया है। आज हम इस आर्टिकल में आपको हार्दिक पांड्या के जन्म से लेकर क्रिकेट करियर तक का सफर संक्षिप्त में बताएंगे। तो चलिए जानते है-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था। उनके पिता का नाम हिमांशु पंड्या और माता का नाम नलिनी पंड्या है। हार्दिक पांड्या के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनका एक बड़ा भाई है जिनका नाम क्रुणाल पंड्या है।

 

 

 

 

 

 

 

क्रुणाल पेशे से क्रिकेटर है बता दें कि हार्दिक के पिता सूरत छोटे कार वित व्यवसाय चलाते थे जो अभी उन्होंने बंद कर दिया है। उन्होंने अपने परिवार के साथ बड़ोदरा चले गए थे। ताकि दोनों बेटों को बेहतर क्रिकेट प्रशिक्षण मिल सके, उस समय हार्दिक पंड्या की उम्र सिर्फ 5 साल थी। हार्दिक पांड्या का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था और गोरवा में किराए के अपार्टमेंट में रहा करते थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

एशिया कप और आस्ट्रेलिया के साथ हुआ T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया था लेकिन आपको बता दे कि  इस धमाकेदार बल्लेबाज का दिल भी 3 साल पहले किसी ने जीत लिया था। हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टानोविच से पहली मुलाकात में ही हार्दिक अपना दिल हार बैठे थे।



हार्दिक पंड्या अपने क्रिकेट में प्रदर्शन और सोशल लाइफ के चलते हमेशा खबरों में बने रहते हैं। पंड्या की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। मीडिया खबर के अनुसार हार्दिक पंड्या से नताशा का मुलाकात नाइट क्लब में हुआ था। पहली मुलाकात के बाद ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

हार्दिक पांड्या ने दिवाली पर नताशा को अपने घर आमंत्रित किया और परिवार से मिलवाया था। उसके कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर लिया था। पंड्या ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान नताशा से शादी किया था, हार्दिक ने 31 मई 2020 को अपनी शादी की घोषणा किया था। नताशा को डीजे वाले बाबू गाना से फेमस मिला था इसके अलावा नताशा को बिग बॉस 8 और कई फिल्मों में भी किरदार निभाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x