67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

अब अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ फ्लर्ट करते नजर आएंगे कपिल शर्मा- जानिए कौन है ये खूबसूरत महिला

टीवी का पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो का चौथा सीजन बहुत जल्द टीवी पर आने वाला है. इस कॉमेडी शो में कई नए चेहरे भी नजर आएंगे। इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस सृष्टि रोडे।

Now Kapil Sharma will be seen flirting with his new girlfriend - know who is this beautiful lady,
Now Kapil Sharma will be seen flirting with his new girlfriend – know who is this beautiful lady

कनाडा और अमेरिका का दौरा करने के बाद अब छोटे पर्दे का पॉपुलर शो द कपिल शर्मा एक बार फिर धमाकेदार एंट्री करने जा रहा है. यह शो का चौथा सीजन है। शो में कई नए चेहरों की एंट्री देखने को मिलेगी. लेकिन इस शो से एक और एक्ट्रेस की किस्मत चमकने वाली है. कपिल अपने शो में इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं.

द कपिल शर्मा शो में सुमानो के जाने के बाद अब कपिल शर्मा मशहूर एक्ट्रेस सृष्टि रोडे के साथ फ्लर्ट करते नजर आएंगे. सृष्टि छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने छोटे पर्दे के एक से बढ़कर एक सीरियल में काम किया है। उनके लोकप्रिय शो में छोटी बहू, इश्कबाज़, पुनर्विवाह और बैरी पिया जैसे शो शामिल हैं। इतना ही नहीं सृष्टि ने 2018 में टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस के सीजन 12 में एंट्री की है. एक्ट्रेस को इस शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

हाल ही में द कपिल शर्मा शो का प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो में सृष्टि रोड़े के किरदार को दर्शकों के सामने पेश किया गया है। शो में कप्पू की गर्लफ्रेंड के रूप में कॉमिक एंट्री होगी। जिसके साथ कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के साथ फ्लर्ट करते नजर आएंगे। सृष्टि रोड़े के अलावा कपिल के शो में गौरव दुबे, श्रीकांत मस्ती और सिद्धार्थ सागर का भी नाम दर्ज हो चुका है. है।

अगर कपिल शर्मा के पुराने कपिल शर्मा के पुराने किरदारों की बात करें तो इसमें चंदू चायवाला हैं। इस बार वो चाय बेचते नहीं दिखेंगे क्योंकि प्रोमो में वो साउथ इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं. कपिल के शो में उन्हीं किरदारों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसमें भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक का नाम दर्ज है। इससे पहले इस शो में सुनील ग्रोवर, अली असगर और उपासना सिंह को रिप्लेस किया गया था।

यह सारी जानकारीं इंटरनेट से ली गई है giddo news खुद से इसकी पुष्टि नहीं करता है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x