जिम लुक से लेकर शानदार रेड-कार्पेट अपीयरेंस तक मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने लुक से लोगों को सरप्राइज कर देती हैं. कुछ ऐसा ही उनका अंदाज एक बार फिर से ‘इंडियन कॉउचर वीक’ फैशन इवेंट के दौरान देखा गया..
स्टाइल हो या फिटनेस मलाइका अरोड़ा कभी भी अपने फैंस को इंप्रेस करने से नहीं चूकती हैं. जब फैशन की बात आती है तो मलाइका हमेशा बोल्ड चॉइस करती हैं. हाल ही में एक बार फिर ने मलाइका ने ‘इंडियन कॉउचर वीक’ फैशन शो में अपना कुछ ऐसा ही अंदाज दिखाया है. इस इवेंट से मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बवाल लग रहा हैं
इंडियन कॉउचर वीक’ के चौथे दिन मलाइका अरोड़ा फैशन डिजाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए रैम्प पर उतरीं
मलाइका अरोरा का फैशन हर बार इतना ग्लैमरस होता है , की बस लोग उन्हें देखते ही रह जाते है। रेड कारपेट हो या फिर कोई फंक्शन मलाइका अपने लुक को इस कदर कैर्री करती है की हर कोई उन्हें देखता रह जाता है। मलाइका की इन अदाओं की वजा से वह हमेशा सोशल मीडिया के च्चर्चों में बानी रहती है ,और हर बॉलीवुड गॉसिप में उनका नाम हमेशा ऊपर ही आता है। और वही मलाइका अपने ग्लैमरॉयस फोटो सोशल मीडिया पे अपलोड करती रहती है।
इस बार मलाइका ने रैंप वाक के जरिये फैंस के दिल की धड़कन बढ़ा दी है।
मलाइका अरोरा इंडियन कॉउचर वीक में डिजाइनर रोहित गांधी के लिए रैंप वाक किया। जिसमे वो ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट गाउन को पहने दिखी। जिसमे उनका लुक बहुत ही हॉट दिख रहा था।
रैम्प वॉक के दौरान मलाइका अरोड़ा ने खास अंदाज में रैंप वॉक करके महफिल लूट ही है
मलाइका ने इस गाउन को काफी अचे से कैर्री किया है। जिसे देखने के बाद उनके फैंस तारीफों के पुल बांध रहे है। तो वही उनकी फिट बॉडी को देखते हुए खाएं फैंस उनकी फिटनेस का राज़ भी पूछ रहे है। आप सभी को बतादे की मलाइका फिटनेस के मामले में भोत ही सख्त है ,और चीज़ प्रॉपर तरीके से फॉलो करती है। और वह अपनी योग क्लासेस को कभी भी मिस नहीं करती।