मनीष पॉल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का अहम हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने सीरियल्स से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। हाल ही में गणेश उत्सव शुरू हुआ। जिसके दौरान लगभग सभी स्टार्स अपने घर पर गणपति बप्पा को लेकर आए हैं। ऐसी ही एक गणेश उत्सव की वीडियो आई है जिसमें मनीष पॉल और उनकी बेटी सायशा पॉल नजर आ रही हैं। दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहना है। मनीष अपनी बेटी का हाथ पकड़े हुए जाते दिख रहे हैं। लेकिन मनीष की बेटी को आजतक बहुत ही कम लोगों ने देखा था। इस वजह से किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि ये उनकी बेटी है।
मनीष पॉल ने अपनी स्कूल की दोस्त संयुक्ता से साल 2007 में शादी की थी। उनको सबसे पहले 2011 में एक बेटी हुई थी और इसके बाद 2016 में उनको एक बेटा भी हुआ। हालांकि मनीष पॉल अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर ही रखते हैं। वो अपने परिवार को सामने नहीं लाते हैं।
अब उनकी बेटी को देखकर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”मुझे लगा छोटी बहन है।” दूसरे ने लिखा, ”वाह बहुत सुन्दर। मनीष की बेटी भी है और वो भी इतनी बड़ी।” इस तरह एक और कमेंट में लिखा गया, ”मैंने सोचा था उनकी बहन है शायद, लेकिन ये तो बेटी है।” एक और ने लिखा, ”मनीष की बचपन में शादी हुई थी क्या?”
मनीष पॉल हाल ही में फिल्म जुग जुग जियो में नजर आए थे। उनका कैरेक्टर काफी कमाल का था। उनकी कॉमिक टाइम फिल्म में कमाल की थी। अब मनीष पॉल एक बार फिर से झलक दिखला जा 10 होस्ट करते नजर आएंगे। उन्होंने ही पांच साल पहले भी इस शो का पिछला सीजन होस्ट किया था। मनीष की होस्टिंग को लोग खूब पसंद करते हैं।
एक यूजर ने चौंकते हुए लिखा है, “क्या? उसकी इतनी बड़ी बेटी है? OMG, मैंने सोचती थी कि वे बहुत छोटे हैं।” एक यूजर का कमेंट है, “क्या बाल विवाह हुआ था मनीष पॉल का?” एक यूजर का कमेंट है, “इसकी इतनी बड़ी बेटी है?”
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मनीष पॉल बेटी के प्रति प्रोटेक्टिव दिखाई दे रहे हैं।बेटी थोड़ी सहमी हुई है, जबकि मनीष ने उसका हाथ थाम रखा है। बाप-बेटी ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी स्टनिंग दिख रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार मनीष फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन और कियारा आडवाणी महत्वपूर्ण भूमिका थे। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जट एंड जूलियट’ है। टीवी पर वे ‘झलक दिखला जा 10’ के होस्ट के रूप में दिखाई देंगे, जो 3 सितम्बर से शुरू हो रहा है।