महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर बंदरों के एक समूह ने बदला लेने के लिए करीब 250 कुत्तों को जान से मार दिया। अभी भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ है, जिस वजह से इलाके में उनका आतंक जारी है। घटना महाराष्ट्र के बीड जिले के मजलगांव की है, वहां पर बंदरों का एक समूह लगातार कुत्तों का शिकार करने के चक्कर में रहता है। उनके निशाने पर ज्यादातर छोटे पिल्ले रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंदर पिल्लों को पकड़कर ऊंची इमारतों और पेड़ों की चोटी पर ले जाते हैं। इसके बाद वो उन्हें ऊपर से फेंक देते हैं। जिस वजह से छोटे पिल्ले घायल होकर दम तोड़ देते हैं।
शुरू में तो गांव वाले इसे आम घटना मान रहे थे, लेकिन जब ये सिलसिला जारी रहा तो उन्होंने वन विभाग की टीम से संपर्क किया। साथ ही उनको बंदरों की करतूत बताते हुए उन्हें पकड़ने का अनुरोध किया। इसके बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वो उन्हें पकड़ने में नाकामयाब रहे क्यूंकि बन्दर बहुत चालक जानवर होता है। इसके बाद वो कर्मचारी दोबारा कोशिश करने नहीं आए।एक स्थानीय निवासी ने बताया कि बंदर ये सब बदला लेने के लिए कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह भी हैरान कर देने वाली है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले बंदर के एक बच्चे को कुत्तों ने मार दिया था। जिसके बाद से बंदरों के झुंड ने बदला लेना शुरू किया। जिस वजह से ज्यादातर छोटे कुत्ते मारे गए, लेकिन बंदरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा। जब इलाके में कुत्ते नजर नहीं आ रहे, तो बंदर स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को निशाना बना रहे हैं।
एक अन्य शख्स ने बताया कि करीब 15 दिन पहले उनके पालतू कुत्ते का शिकार करने बंदर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने पिल्ले को पकड़ा वो चिल्लाने लगा। जिसकी आवाज सुन उनके परिवार के सदस्य दौड़े और उसे बचा लिया। हालांकि इस घटना में उस शख्स का पैर टूट गया था। सितंबर में इसी तरह का मामला कर्नाटक में सामने आया था, जहां चिकमंगलूर जिले में एक बंदर ने गांव वाले से बदला लेने के लिए 22 किलोमीटर का सफर तय किया किया था।
देख रहे है दोस्तों कैसे बदला लेने के लिए बन्दर मास्टर प्लान बना रहे है ,जरा आप भी सतर्क रहिय।