चाहें आम इंसान हो या कोई सेलिब्रिटी, हर किसी के लिए उसकी फैमिली सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करती है। एक मशहूर शख्स भी अपने निजी जीवन में घर-परिवार के साथ खास बॉंडिंग शेयर करता है, जो उसे मिली लोकप्रियता से अलग और बेहतर फील कराती है। लेकिन जब यही परिवार टूट जाता है तो उसके लिए जमाने से मिली शोहरत भी बेमानी हो जाती है। परिवार टूटने का कुछ ऐसा ही दर्द एक जानेमाने अभिनेता ने बयां की है और बताया है कि उनकी पत्नी के जाने के बाद उनकी जिंदगी कितनी दुखद रही है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर राहुल देव  की जो फिल्मों अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभा कर मशहूर हुए हैं। लेकिन इंडस्ट्री में मिली कामयाबी और फैंस से मिले प्यार के बावजूद राहुल देव की असल जिंदगी काफी दुखभरी रही है। दरअसल, राहुल देव ने अपनी पत्नी को साल 2009 में ही खो दिया था, जिसके बाद उन्हें अपने बेटे की परवरिश अकेले ही करनी पड़ी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात को लेकर राहुल देव का दर्द छलका है और उन्होनें अपनी बात जमाने के सामने रखी है।

 

इस इंटरव्यू में राहुल देव ने बताया है की पत्नी के जाने के बाद उन्हें सिंगल पैरेंट के तौर पर अपने बेटे को पालने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। राहुल बताते हैं कि ‘पत्नी की मौत के बाद मुझे मां-बाप दोनों बनने की कोशिश करनी पड़ी लेकिन जो जिम्मेदारी मां के तौर पर एक महिला निभाती है, वो उसे लेना वाकई में कठीन है, क्योंकि महिलाओं के पास बच्चो को समझने और उन्हें पालने धैर्य होता है.. जोकि मेरे पास नहीं था, मै न चाहते हुए भी कई बार अपने बेटे पर अपना आपा खो देता था.

इस बारे में राहुल देव ने आगे कहा है कि ये फिल्मों में ही आसान लगता है कि अपना पार्टनर खोने के बाद कोई फिर से नई शुरूआत करता है। पर असल जिंदगी में ये बेहद दर्दनाक है और मै यही चाहता हूं कि जो मेरे साथ हुआ है वो और किसी के साथ कभी भी न हो।

गौरतलब है कि राहुल देव ने रीना से 1998 में शादी की थी, पर कैंसर के कारण रीना साल 2009 में उन्हे छोड़कर चल बसी। इसके बाद राहुल ने बेटे सिद्धार्थ देव की अकेले परवरिश की है। हालांकि काफी दिनों से राहुल देव एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन फिलहाल दोनो ने अभी तक शादी नहीं की है।