67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

Raju Srivastav: कभी मुंबई में चलाना पड़ा था ऑटो, जाने कॉमेडियन बनने तक का सफर

भारतीय टेलीविजन के बेहतरीन कलाकारों में से एक राजू श्रीवास्तव आज किसी परिचय के मोहताज है. राजू श्रीवास्तव ने अपने कलाकारी से हर किसी का दिल जीत रखे थे. बता दे की राजू श्रीवास्तव का नाम उन कलाकारों में आता है जो हास्य कलाकार हो तो चलिए जानते है उनके बारे कुछ बिशेष बाते

आपको बता दे की राजू श्रीवास्तव जयादातर आमआदमी और रोज़मर्रा की छोटी छोटी घटनाओं पे व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते थे. बताया तो यह भी जा रहा है की छोटे परदे के कलाकार राजू श्रीवास्तव 1993 से ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. और यही से वो काम भी शुरू किए थे.

अब आप यह भी जान ले की राजू श्रीवास्तव ने अपने हुनर के दम पर बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत के साथ साथ विदेश में काम किया है. जो अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. खास बात यह है की राजू श्रीवास्तव कुशल मिमिक्री के लिए मसहुर थे.

इतना सब कुछ होने के बाद आख़िरकार राजू श्रीवास्तव को मंजिल मिल ही गई. जी हां दोस्तों बता दे की राजू श्रीवास्तव को असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली. इसके बाद राजू श्रीवास्तव ने करियर में पीछे मुड़ कर कभी नही देखा. बता दे की इस शो में उन्होंने बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किए थे.

राजू श्रीवास्तव का कौन सा शो आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए

राजू श्रीवास्तव का शक्तिमान टेलीविजन शो में क्या नाम था कमेंट में अपनी राय जरुर

राजू श्रीवास्तव कहा के रहने वाले थे कमेंट में जरुर बताए

राजू श्रीवास्तव का कौन सा शो चलता था कमेंट में अपनी राय जरुर दे

राजू श्रीवास्तव एक माहान कॉमेडियन और एक्टर थे ,इनको पूरा देश और विदेश प्यार करता था ,राजू श्रीवास्तव के जाने के बाद कॉमेडियन इंडस्ट्री को एक बहुत बड़ा झटका लगा ,वह काफी दिन हॉस्पिटल में रहे ,और रिकवर भी हुए पर आखिर में जो लिखा होता है वही हुआ ,राजू श्रीवास्तव को बहुत सारा शुक्रिया क्यूंकि वह अपनी कॉमेडी से करोड़ो लोगो को हसाते थे।

यह सारी जानकारीं इंटरनेट से ली गई है giddo news खुद से इसकी पुष्टि नहीं करता है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x