एक्ट्रेस राखी सावंत हर दिन कुछ ना कुछ दिलचस्प कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी करती रहती हैं. अब एक बार फिर से राखी सावंत का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर दिन राखी घर से निकलते ही पैपराजी के साथ खूब मस्ती करती दिखाई देती हैं. कुछ ऐसी ही इस बार भी करती दिखाई दीं लेकिन इस बार बॉयफ्रेंड के साथ मस्ती करना राखी को जरा भारी पड़ गया.
वीडियो के लिए लिंक पे क्लिक करे
https://www.instagram.com/reel/CgUV6tOFPw3/?utm_source=ig_web_copy_link
राखी सावंत का मजेदार वीडियो
राखी सावंत को पैपरजी ने उनके बॉयफ्रेंड के साथ फिरसे स्पॉट किया. इस दौरान राखी काफी मस्ती भरे मूड में दिखाई दीं और एक्ट्रेस अचानक बॉयफ्रेंड से किस की डिमांड करने लगीं. ऐसे में आदिल पर भी मस्ती चढ़ी थी. मजाक में आदिल ने अपनी पैर को मोड़कर घुटने से राखी की बैक पर जोर से मारा. राखी के एक्सप्रेशन से साफ है कि उन्हें काफी जोर से लगी. ऐसे में नेटिजंस का कहना है कि इस बार आदिल के साथ मस्ती करना राखी को काफी बारी पड़ गया है.
राखी और आदिल की जोड़ी
सोशल मीडिया पर राखी और आदिल की मस्ती का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. आपको बता दें कि जहां राखी अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं तो वहीं आदिल राखी के साथ काफी शर्मीले और शाय अंदाज में दिखाई देते हैं. आदिल और राखी की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद है
और भी बता दें कि राखी और आदिल की शादी का उनके फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. अक्सर राखी अपनी और आदिल की शादी के बारे में बातें भी करती दिखाई देती है लेकिन अभी तक राखी ने ये कंफर्म नहीं किया है कि आखिर वो और आदिल कब शादी रचाएंगे.