67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

रामायण की ‘सीता मईया’ दीपिका चिखलिया का डांस देख गुस्से से तमतमाए फैंस, कहा- ऐसा मत कीजिए मां

रामानंद सागर का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक शो ‘रामायण’ और उसके किरदार आज भी फैंस को याद है। इसमें मां सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया नजर आई थीं। इस किरदार ने हिंदी दर्शकों के दिल में एक्ट्रेस की एक अलग छवि बनाई। हालांकि इस किरदार ने दीपिका के करियर को जैसे ब्रेक लगा दिया। दीपिका चिखलिया को माता सीता के रुप में अपना चुके दर्शक उन्हें किसी दूसरे अवतार में देखना पसंद नहीं करते हैं। एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर भी एंट्री ले चुकी है। वक्त के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की कोशिश ने एक बार फिर एक्ट्रेस को ट्रोलर्स के निशाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। हाल ही में दीपिका चिखलिया ने एक नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसे देख फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोग खुश होरे है तो दूसरी तरफ गुस्सा भी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया डांस वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस हिंदी के हिट सॉन्ग ‘ओ मेरे शोना रे’ पर बेहद खूबसूरत डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दीपिका ने लिखा, ‘जिंदगी एक गीत है, इसे गाओ, जियो और खुलकर नाचो।’

फैंस का रिएक्शन

दीपिका चिखलिया के इस डांस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। वीडियो का कॉमेंट सेक्शन देख साफ नजर आता है कि एक्ट्रेस के नए अंदाज से फैंस खुश नहीं हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा, ‘जय श्री राम , जय सीताराम, आप ऐसे ना करे मैं जानता हूं कि आपकी भी इच्छा है लाइफ को एंजॉय करने की, मगर आप ऐसे अच्छी नहीं लगती हैं, आपका प्रिय फैन। जय सीताराम।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘दीपिका जी, आपमें सभी को सीता मां का रूप दिखता है। आप ऐसा न करे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x