67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

रतन टाटा की ये तस्वीरें बताती हैं कि वो कितना सादा जीवन जीते हैं

सबसे मुश्किल काम होता है कि इंसान कामयाबी के शिखर पर पहुंचकर भी अपने से जुड़े हर इंसान को याद रखे, उस याद से प्यार करे, जिसने उसे जिंदगी के कड़वे-मीठे हर तरह के अनुभव दिए हैं। ऐसे ही एक इंसान हैं रतन टाटा.

” alt=”” aria-hidden=”true” />
” alt=”” aria-hidden=”true” />रतन टाटा किसी पहचान के तो मोहताज ही नहीं हैं, आपको उनके बारे में सारी बातें पता होंगी। कब बिजनेस शुरू किया, रतन टाटा सन 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रहे। 28 दिसंबर 2012 को उन्होंने ग्रुप के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया.

” alt=”” aria-hidden=”true” />
” alt=”” aria-hidden=”true” />
” alt=”” aria-hidden=”true” />” alt=”” aria-hidden=”true” />

अभी भी वो टाटा ग्रुप के चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. ये बातें हो सकता है आपको पता हों, लेकिन उनकी सादगी की एक गहरी झलक आपको उनके इंस्टाग्राम पर देखने को मिलेगी. चलिए आज उसका दीदार करते हैं.

” alt=”” aria-hidden=”true” />
” alt=”” aria-hidden=”true” />जब रतन टाटा इंस्टा पर आए थे, तो उन्होंने लोगों के लिए लिखा था और बताया था कि वो यहां इंटरनेट तोड़ने फोड़ने नहीं, बल्कि वो यहां एक्साइटेड होकर इसलिए आए हैं क्योंकि वो लोगों के साथ कहानियां शेयर करना चाहते हैं.

” alt=”” aria-hidden=”true” />
” alt=”” aria-hidden=”true” /> कुत्ते से करते हैं मोहब्बत
टिटो उनका एक डॉग था, जो अब दुनिया में नहीं है। यह पोस्ट उन्होंने अपने प्यार टिटो के लिए शेयर किया था। फोटो में वो टिटो के साथ दिख रहे हैं।

” alt=”” aria-hidden=”true” />
” alt=”” aria-hidden=”true” />जवानी को याद करते हुए
इस फोटो ने लोगों दिल जीत लिया था. जवानी की यह तस्वीर लॉस एंजिल्स की है. इस दौरान वो 25 बरस के थे. अधिकतर लोगों ने फोटो देख यही कहा कि वह हॉलीवुड स्टार लग रहे हैं. बात दें, टाटा अमेरिका में पढ़ाई और कुछ वक्त काम करने के बाद साल 1962 में भारत लौटे थे.

Sponsored

” alt=”” aria-hidden=”true” />
” alt=”” aria-hidden=”true” />
” alt=”” aria-hidden=”true” />
” alt=”” aria-hidden=”true” />

फैंस को कहा था शुक्रिया
इंस्टाग्राम पर उनकी एक फॉलोवर ने उन्हें ‘छोटू’ कहकर शुभकामनाएं दी थी. इसपर यूजर्स महिला पर भड़क गए और उनकी आलोचना करने लगे. जब टाटा को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने महिला के कॉमेंट पर जवाब देते हुए उनका समर्थन किया और यूजर्स से उनके साथ अच्छे से पेश आने की बात कही। एक बार फिर रतन टाटा ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है.

” alt=”” aria-hidden=”true” />हाथी की मौत पर जताया था दुख
केरल के मल्लापुरम में एक गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत ने पूरी दुनिया को हिला दिया था. गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाया दिया था. वह अनानास हथिनी के मुंह में फट गया था जिसके कारण वो बुरी तरह से घायल हो गई और तीन दिनों तक वेलियार नदीं में खड़ी रही. दर्द से जूझती उस मां ने अपने मुंह और सूंड को पानी के भीतर ही रखा था. अब वो इस दुनिया में नहीं है. बिजनेसमैन रतन टाटा ने हथिनी के लिए एक पोस्ट लिखी थी. वो भी इस खबर से बड़े भावुक हुए थे.

” alt=”” aria-hidden=”true” />
” alt=”” aria-hidden=”true” />स्कूल के दिनों को किया था याद
उन्होंने इंस्टा पर अपने स्कूल के दिनों की तस्वीरें भी शेयर की थी. लोगों ने उनकी यह फोटोज देखकर प्रतिक्रिया दी थी. यूजर्स ने लिखा था कि आप लेजेंड हैं सरजी.

” alt=”” aria-hidden=”true” />
” alt=”” aria-hidden=”true” />अपने टीचर को किया था याद
उन्होने इंस्टाग्राम पर अपने गुरु जेआरडी टाटा के साथ एक फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर के जरिए उन्होंने उनकी 117वीं जयंती पर उन्हें याद किया था. अधिकतर लोगों को उनकी यह सादगी और पुराने लोगों को ना भूलने वाली अदा ही पसंद है. वैसे एक बात तो है जितनी सादगी उनमें है आज कम ही लोगों में देखने को मिलती है, आपकी क्या राय है इसको लेकर?

[DISCLAIMER: यह आर्टिकल कई वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. giddo news.अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x