Salman Khan B’day: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज 57 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं. इसी बीच आज सुबह से ही अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने को बेताब फैन्स की भीड़ उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इकट्ठी हो गयी. शाम होते-होते भीड़ इतनी ज्यादा हो गयी कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया.
भीड़ हुई बेकाबू
इसी बीच सलमान खान के घर के बाहर की एक विडियो सामने आई हैं. जिसमे पुलिस वाले फैन्स पर डंडे बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रही विडियो में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैन्स फैंस बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ा.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लाठी चार्ज के बाद वहां मौजूदल लोगों को भगाती हुई नजर रही हैं. बता दे हर साल सलमान खान अपने बर्थडे के खास मौके पर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकीन में आते हैं और फैंस का अभिनन्दन स्वीकार करते हैं लेकिन इस बार भीड़ इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते रंग में भंग पड़ गया
देखें विडियो:-
View this post on Instagram
इसी बीच सलमान खान ने अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम से एक फोटो शेयर की हैं. फोटो में बजरंगी भाईजान गैलेक्स अपार्टमेंट के बालकनी में खड़े हैं, उनके सामने फैंस की भीड़ देखी जा सकती है. फोटो में सलमान ने फैंस की तरफ अपना चेहरा किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए बर्थडे बॉय सलमान खान ने एक बेहद प्यारा कैप्शन शेयर करते हुए लिखा, “आप सभी को धन्यवाद.”
View this post on Instagram