सलमान खान को कौन नहीं जानत ये वो नाम है जो सिने जगत की मशहूर हस्ती हैं। सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग खान भी कहा जाता है। ये उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके नाम का सिक्का चलता है। एक्टर के इतने चाहने वाले हैं कि जब भी उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली होती है तो सोशल मीडिया पर पहले इसे लेकर चर्चाएं तेज हो जाती है। यही वजह भी है कि उनकी फिल्में बॉलीवुड में सुपर डुपर हिट हो जाती है। सलमान खान फिल्मों के साथ ही अपनी शादी की वजह से भी चर्चा में बने रहते हैं। ये तो सभी जानते हैं कि सलमान खान इस उम्र में कुंवारे हैं।
अक्सर सलमान खान की शादी को लेकर कुछ न कुछ ऐसा सामने आता ही रहता है। अब एक बार फिर एक्टर शादी की खबरों को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है। चर्चा है कि सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान के आगे अपना सिर झुका लिया है और जल्द ही वो एक विदेशी महिला को खान परिवार की बहु बना सकते हैं। तो चलिए इस खबर में आपको बताते हैं आखिर कौन है वो लड़की जिसे सलमान खान अपने पिता सलीम खान की बहु बना सकते है.
सलमान का मानना था कि अगर उन्होंने शादी कर ली तो उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों को देखकर लगता है कि अगर उन्होंने शादी कर ली तो उनके बीबी बच्चों का क्या होगा जब उनसे जुड़ा मामला दोबारा खोला जाएगा और उन्हें जाना होगा. यही सोचकर सलमान ने कुंवारे रहने का फैसला कर लिया था . लेकिन अब सलमान की पायल शेट्टी नाम की लड़की के साथ तस्वीरें वायरल होने की काफी चर्चा है, जिसे खान परिवार के लिए एक उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है .
सलमान खान की जिस विदेशी लड़की से शादी की खबरें सामने आ रही है वो कोई और नहीं बल्कि यूलिया वंतूर हैं। देखने में यूलिया वंतूर काफी खूबसूरत है। दोनों अक्सर साथ में भी स्पॉट किए जाते हैं। अभी कुछ समय पहले ही यूलिया वंतूर का जन्मदिन था जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी। तस्वीरों में वहां सलमान खान भी नजर आए थे। यही वजह है कि माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि अब तक सोशल मीडिया पर छा रही सलमान खान की शादी को लेकर एक्टर की तरफ से किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में अब देखना होगा कि सच में सलमान शादी के बंधन में बंधने वाले हैं या इस बार भी ये खबरें सिर्फ अफवाह होंगी.