67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे सलमान खान , हतियार रखने की मांगी उन्होंने इजाज़त….

फिल्म एक्टर सलमान खान को कोण जनता शायद ही ऐसा कोई वियक्ति होगा जो सलमान खान को न जनता हो ,सलमान खान के बहुत सरे फैंस है और लोग उन्हें बेशुमार प्यार करते है। सलमान खान को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। तब से सलमान खान की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। सलमान के साथ हो रहे इस धमकी के सिलसिले को खत्म करने के लिए उनके पिता सलीम खान ने हर कोशिश की और वो काफी हद तक सफल भी रहे। सलमान को जान से मारने की धमकी की खबर सुनकर उनके फैंस दंग रह गए और सभी में एक चिंता का विशे बन चूका है । सभी को अपने फेवरेट सुपरस्टार की चिंता सताने लगी थी लेकिन सलमान ऐसी चीजोंं में काफी सावधानी से पेश आते हैं। इन सबके बीच एक्टर ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर से शुक्रवार को मुलाकात की है। हालांकि, मुलाकात के पीछे की असली वजह चौंकाने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान ने कमिश्नर से मिलकर अपने पास हथियार रखने की मांग की है ताकि वो अपनी सुरक्षा बढ़ा सकें।

पुलिस कमिश्नर से मिले सलमान खान
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने शुक्रवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से मुंबई में उनके ऑफिस में मुलाकात की। एक अधिकारी ने बताया कि सलमान शाम करीब चार बजे अपनी कार में मुंबई पुलिस मुख्यालय पहुंचे और फणसालकर से मुलाकात की।

सलमान की सेक्योरिटी टाइट
पिछले महीने, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक लेटर मिला था, जिसमें धमकी दी गई थी कि पिता और बेटे की जोड़ी को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह ही मार दिया जाएगा । पत्र के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x