कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
ये जोड़ी पहले 6 तारीख को शादी करने जा रहे थे..
सूर्यगढ़ पैलेस होटल में पहले हल्दी की रस्म पूरी हुई, फिर दोनों ने सात फेरे लिये. इससे पहले मेहंदी और संगीत के फंक्शन पूरे हुए.
दोनों की शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर, मनीष मल्होत्रा, मीरा राजपूत, कपल की फैमिली पहुंची.
शादी के बंधन में बंधे किआरा और सिद्धार्थ , दोनों ने धूम धाम से राजश्थान में मनाई अपनी शादी.