67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

Sonu Sood: ग्रेजुएट चायवाली की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, कहा- अब से आपका स्टॉल कोई नहीं हटाएगा

पटना की मशहूर ग्रेजुएट चाय वाली का एक वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर आया था. नगर निगम ने उनका स्टॉल हटा दिया था और उन्होंने सरकार, प्रशासन और समाज को जमकर लताड़ लगाई थी. अब मसीहा सोनू सूद पटना की ग्रेजुएट चाय वाली की मदद के लिए आगे आए हैं (Sonu Sood Helps Patna Graduate Chai Wali). सोनू सूद ने ट्वीट करके बताया कि ग्रेजुएट चाय वाली यानि प्रियंका गुप्ता को उनका स्टॉल वापस दिलाया गया है और अब उन्हें कोई नहीं हटाएगा. इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही पटना आकर ग्रेजुएट चाय वाली के हाथ की चाय पीने की बात भी कही.

patna graduate chai wali

नवंबर 2022 में पटना की मशहूर ग्रेजुएट चाय वाली का एक वीडियो वायरल हुआ. बिहार की राजधानी पटना स्थित पटना विमेन्स कॉलेज के सामने ग्रेजुएट चाय वाली उर्फ़ प्रियंका गुप्ता का चाय का स्टॉल था. विजय देवरकोंडा समेत कई कलाकार यहां चाय पीने पहुंचे. वीडियो के ज़रिए प्रियंका ने सरकार और प्रशासन पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘हद भूल गए थे अपना. मुझे क्या पता था. मुझे लगा था कि हम बिहार में कुछ डिफ़्रेंट कर रहे थे, तभी तो आप लोग सपोर्ट कर रहे थे. हम अपना हद भूल गए थे. ये बिहार है. बिहार. यहां लड़कियों की औकात बस इतनी होती है कि वो किचन तक सीमित रहती हैं. होना भी चाहिए. लड़िकयों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता.’

वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम ने उनको नई जगह अलॉट की. इसकी सूचना खुद प्रियंका ने दी थी लेकिन अब ये इंस्टाग्राम पोस्ट हटा लिया गया है.

Sonu Sood

जिनका कोई नहीं होता उनके लिए सोनू सूद है कथन को एक बार फिर सुपरहीरो सोनू सूद ने सच साबित कर दिया. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा, ‘प्रियंका की चाय की दुकान के लिए जगह की व्यवस्था करवा दी है. अब प्रियंका को वहां से कोई नहीं हटाएगा. बिहार आकर जल्द आपके हाथ की चाय पीते हैं. जय हिन्द’

 

ग्रैजुएट चाय वाली स्टॉल हटाए जाने के बाद हताश हो गई थी लेकिन अब उन्होंने बिज़नेस का विस्तार करने की घोषणा की है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने बताया कि 29 नवंबर, 2022 को गोपालगंज में उनका एक स्टॉल खुलने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x