67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

सोनू सूद ने लिया 10 Crore का लोन , गिरवी रखी 8 प्रॉपर्टी , ये है बड़ी वजह जानिए ….

सोनू सूद बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपर स्टार है , जो की ज्यादातर विलेन का रोल प्ले करते है। सोनू सूद बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ साथ टॉलीवूड इंडस्ट्री में भी अपना नाम कमा चुके है। सोनू सूद फिलम इंडस्ट्री के विलेन है , जिसका मतलब ये नहीं की वह असल जिंदगी में भी एक विलेन है। परन्तु इसके विपरीत सोनू सूद रियल लाइफ के सुपर स्टार अथार्थ रियल लाइफ हीरो है। सोनू सूद ने बिना किसी का सहारा लिए बहुत से लोगो की मदद की है। सोनू सूद अभी हाल ही में अपने एक उच्च विचार और दयालु स्वभाव के कारण सम्पूर्ण भारतवर्ष में फेमस होगये थे। सोनू सूद को बहुत लोग प्यार करते है और कहीं लोग उनको भगवान का दर्ज़ा भी देते है।

कोरोना काल में सोनू सूद ने काफी लोगो की मदद की है और सभी का दिल जीता है। लॅकडाउन के दौरान सोनू सूद ने काफी लोगो की मदद की है जो सिलसिला अभी तक जारी है। कहीं लोगो ने अपने अपने अंदाज़ में सोनू सूद की प्रशंसा की है। ऐसे में अब सोनू सूद की जिमेदारी और भी बढ़ गई है। लगता है की अपनी इस जिम्मेदारी को समझते हुए सोनू सूद ने ये बड़ा कदम उठाया था।

आप भी जाना चा रहे होंगे की हम किस बड़े कदम की बात कर रहे है , तो बतादे की प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने और उनके खाने पिने की व्यवस्था करने तक , लोगो के लिए घर बनवाने तक ,लोगो के लिए शिक्षा का प्रबंध करने और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने तक ,सोनू सूद ने एक भोत बड़ा कदम उठाया था , सोनू सूद ने अपनी 8 प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोगो की मदद की है और आगे भी कर रहे है।

इस रकम के लिए गिरवी रखी प्रॉपर्टी

रिपोर्टर्स के अनुसार , सोनू सूद ने 10 करोड़ रुपए जुटाने के लिए जुहू में अपनी 8 प्रॉपर्टी को गिरवी रख दिया है। सोनू सूद ने अपनी 2 दुकान भी गिरवी रख दी थी ,ये 2 दुकाने ग्राउंड फ्लोर पर है और 6 फ्लैट्स शिव नगर कॉप्रेटिंग सोसाइटी में है।

सोनू को बैंक से मिला था लोन

सोनू को उनकी 8 प्रॉपर्टी के बाद बैंक ने 10 करोड़ रुपए का लोन दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार सोनू ने 10 करोड़ सुपे के लोन पर 5 लाख रुपए के पंजीकरण शुल्क का भुगतान भी किया है। ये प्रॉपर्टीज सोनू के साथ उनकी पत्नी के नाम पर भी है। हालाँकि इस बात की जानकारी सोनू सूद ने कभी भी नहीं दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x