67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

क्लास का एक छात्र जब पुलिसवाला बन पहुंचे टीचर से मिलने, मैडम ने दिया 1100 रूपये ईनाम

माँ और पापा के बाद अगर जीवन में किसी का सबसे ज्यादा महत्व होता है तो शिक्षक का होता है। शिक्षक के मार्गदर्शन से ही बच्चों का भविष्य आगे बढ़ता है और वह आगे की तरफ अग्रसर होते हैं।

When a student came to meet his teacher wearing the uniform of a police officer
एक छात्र जब पुलिस अफसर की वर्दी पहन कर अपने टीचर से मिलने पहुंचा है

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल रही है जिसमें एक छात्र जब पुलिस अफसर की वर्दी पहन कर अपने टीचर से मिलने पहुंचा है तब वह अपनी टीचर के पैर छूते हुए नजर आ रहा है।अपने छात्र को पुलिस की वर्दी में देखकर शिक्षक भी फूल खुशी से फूले नहीं समा रही है।

These days pictures of a police officer named Sunil Bura are winning the hearts of people on social media.
सोशल मीडिया पर इन दिनों सुनील बुरा नाम के पुलिस ऑफिसर की तस्वीरें लोगों के दिलों को जीत रही है

सोशल मीडिया पर इन दिनों सुनील बुरा नाम के पुलिस ऑफिसर की तस्वीरें लोगों के दिलों को जीत रही है। दरअसल सुनील बुरा अपने स्कूल के दिनों से ही एक औसत विद्यार्थी थे लेकिन उनकी शिक्षक हमेशा ही उन्हें डांट कर पढ़ाती थी और उन्हें मेहनत करने के लिए मजबूर करती थी।

Sunil Bura's mind also got engaged in studies on the advice of his teacher.
सुनील बुरा का मन भी अपनी टीचर के कहने पर पढ़ाई में लगता गया

जिसकी वजह से ही सुनील बुरा पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रित कर पाते थे। शिक्षक के लगातार डाँटने के बाद भी सुनील बुरा पढ़ाई में अपना 100% नहीं दे पाते थे लेकिन धीरे-धीरे सुनील बुरा का मन भी अपनी टीचर के कहने पर पढ़ाई में लगता गया। अपनी मेहनत से आज वह पुलिस ऑफिसर बन गए।

Madam also praised her student seeing him in police uniform.
मैडम ने भी अपने छात्र को पुलिस की वर्दी में देखकर उनकी जमकर तारीफ की

सुनील बुरा को उनकी पुलिस की वर्दी मिली तब उस वर्दी को धारण करते ही वह अपनी स्कूल की मैडम से मिलने पहुंचे जिनकी बदौलत ही वह आज इस मुकाम पर पहुंच पाए थे। स्कूल में पहुंचते ही उन्होंने अपनी मैडम का आशीर्वाद लिया और उसके बाद मैडम ने भी अपने छात्र को पुलिस की वर्दी में देखकर उनकी जमकर तारीफ की।

साथ ही अपने छात्र को इनाम के तौर पर उन्होंने ग्यारह सौ की धनराशि भी दी। सोशल मीडिया पर सुनील बुरा और उनके शिक्षक की खूबसूरत वीडियो जो कोई भी देख रहा है तब सभी लोग जमकर इन दोनों की तारीफ कर रहे हैं और यह कह रहे हैं कि एक शिक्षक ही असली मार्गदर्शक होता है।

यह सारी जानकारीं इंटरनेट से ली गई है giddo news खुद से इसकी पुष्टि नहीं करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x