67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की हिंदी बिल्कुल साफ नहीं है लेकिन इसके लिए वह ट्यूशन ले रही हैं। उन्हें पता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के लिए अच्छी हिंदी बोलना जरूरी है। एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सनी लियोन ने बताया कि वह किसी को खुश करने के लिए कोई काम नहीं करतीं बल्कि उन्हें काम करना अच्छा लगता है। सनी लियोन ने अपनी लाइफ में कई सालों तक एडल्ट फिल्मों में काम किया। इसके चलते उन्हें अपना घर-परिवार भी छोड़ना पड़ा क्योंकि उनके अपने लोग उन्हें सताने लगे थे। हालांकि अब सनी लियोन ने बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया है लेकिन इसके लिए उन्हें कई समझौते करने पड़े हैं।
67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f
गंदे नामो से मुझे बुलाते थे
बीबीसी से बात करते हुए सनी लियोन ने कहा- मैं जानती हूं की हिंदी फिल्मों में मुझे कुछ खास तरह के रोल के लिए लिया जाता है। हालांकि मैं अपना काम अच्छे से करने की कोशिश भी करती हूं। इस काम से ज्यादा न मैं किसी से संबंध रखती हूं और न ही किसी और को मेरे में कुछ भी सोचना चाहिए। सनी लियोन ने कहा- मैं 19 साल की थी और लोग, यहां तक कि मेरे अपने परिवार के लोग, मुझे क्या क्या नहीं कहते थे। उन्होंने मुझे गंदे गंदे नामों से पुकारना शुरू कर दिया था क्योंकि मैं जो काम कर रही थी वो समाज को स्वीकार नहीं था।

67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f