67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

ये है असली मोगली जो पेड़ों पर चढ़ता है जानवरों के साथ खेलता है जानवर की भाषा बोलता है..

द जंगल बुक नामक फिल्म का नाम तो आपने सुना ही होगा, अगर आपने इस फिल्म को देखा है तो आप जानते होंगे कि मोगली जंगल में किस तरह रहता है और किस तरह जानवरों से बातें करता है फिल्म देखने के बाद कई लोगों का मानना है की मोगली का किरदार केवल काल्पनिक है परंतु कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है की मोगली असली में भी है

आपको यह जानकर बहुत ही आश्चर्य होगा कि आज तक जिस मोगली को आपने फिल्म के पर्दे पर देखा है वह असलियत में भी मौजूद है और आज हम इस मोगली के बारे में और जानेंगे जो आज हकीकत का हिस्सा है जी हां… मोगली पूर्वी अफ्रीका के रवांडा में रहता है।वह खुद को सुरक्षित बचाए रखने कज लिए प्रतिदिन लगभग 20 मील की दूरी तय करता है

रवांडा में रहने वाले इस मोगली का नाम एली है जिसकि उम्र केवल 21 साल है। एली वैसे तो एक सामान्य मनुष्य है जोकि Microcephaly नामक डिसऑर्डर से ग्रसित है इस बिमारी में इंसान का सिर दूसरे लोगों की तुलना में छोटा या बड़ा हो जाता है इसलिए एली सामान्य लोगों की तरह नहीं रहता है क्योंकि बाकी लोग उसका मजाक उड़ाते थे इसी कारण से अब वह जंगल में रहता है। यही वजह है कि लोग अवश्य रियल लाइफ मोगली कहकर पुकारते हैं

असल जिंदगी के इस मोगली के बारे में और जानने के लिए मीडिया ने आगे बढ़कर तहकीकात की और The Sun मीडिया की एक रिपोर्ट मैं यह कहा गया था की एली ने जंगल में रहकर वहां के तौर-तरीकों को सीख लिया है

और वह जंगल को ही अपना घर मानता है और वहां बिना किसी डर के प्रतिदिन 20-30 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर लेता है।इनहोने खुद को इस काबिल बना लिया है कि वह छलांग लगाकर पेड़ों पर भी चढ़ जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x