टीवी इंडस्ट्री से लेकर सिनेमा तक अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाली कलाकार फ्रूटी यानी कि तन्वी हेगड़े अब बड़ी हो चुकी हैं। सोन परी शो से तन्वी ने अपनी एक खास पहचान बनाई थी। यह शो तब से हर एक का पसंदीदा शो रहा है। हालांकि यह लोकप्रिय सीरियल काफी समय पहले ही खत्म हो चुका था. लेकिन आज भी लोगों की जुबान पर इस शो और उसके किरदारों के नाम रहते हैं। यहां तक की तन्वी को आज भी लोग फ्रूटी कहकर बुलाते हैं। तन्वी के इस दमदार किरदार ने हमेशा के लिए लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बना दी.
तस्वीरों में तन्वी को देखकर फैंस उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं। दरअसल, तन्वी ने नया हेयर स्टाइल कैरी किया हुआ है और उन्होंने अपने बालों को बॉय कट स्टाइल में कट किया है। साथ ही ब्लैक कलर का शॉर्ट्स और टी-शर्ट एक्ट्रेस के लुक को यूनिक बना रहा है।
तन्वी हेगड़े के बारे में बताएं तो उन्होंने टीवी के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। सबसे पहले तन्वी ‘गज गामिनी’ फिल्म में नजर आईं थीं और उस बाद ‘चैंपियन’, ‘राहुल’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’,’पिता’, ‘चल चलें’ जैसी फिल्मों में कमीनी ने शानदार अभिनय किया था।

इसके साथ ही मराठी फिल्म धुरंधर बतावदेकर अथांग’ जैसी फिल्मों में भी तन्वी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा तन्वी ने शाका लाका बूम-बूम सीरियल में भी काम किया है, लेकिन उन्हें पॉपुलेरिटी सोन परी में फ्रूटी के किरदार से ही मिली है.