67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

45 की उम्र में बनी बिन ब्याही माँ ,आज 50 की उम्र में अकेले अपनी बेटी संग यूँ बिता रही है जिंदगी

मनोरंजन की दुनिया में कई ऐसे टैलेंटेड कलाकार मौजूद है जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय कौशल और मेहनत के दम पर छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है और आज इनकी गिनती इंडस्ट्री के सबसे सफल और लोकप्रिय कलाकारों में की जाती है| आज हम बात करने जा रहे हैं टेलीविजन इंडस्ट्री की एक ऐसी ही बेहद पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेस साक्षी तंवर की जोकि टीवी इंडस्ट्री की सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती है|

साक्षी तंवर ने अपने जबरदस्त अभिनय कौशल की बदौलत छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और फिर इन्होंने बड़े पर्दे तक का सफर भी तय किया है| आपको बता दें साक्षी तंवर ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी कि आमिर खान के साथ भी काम कर चुकी है और इसके पहले साक्षी तंवर ने अपने करियर में पॉपुलर और सुपरहिट धारावाहिकों में काम किया है|

साक्षी तंवर का जन्म 12 जनवरी सन 1973 को राजस्थान के अलवर जिले में हुआ था और इस वक्त साक्षी तंवर की उम्र 50 साल हो चुकी है परंतु आपको जानकर हैरानी होगी की उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद भी साक्षी तंवर ने अभी तक शादी नहीं की है और वह सिंगल ही अपनी लाइफ पिता रही है| अपनी उम्र के पांच दशक पूरे करने के बागी साक्षी तंवर को उनका हमसफर नहीं मिला और वह अपनी जिंदगी अकेले ही बिता रही है परंतु भले ही साक्षी तंवर ने शादी नहीं की है लेकिन बिना शादी के ही वह एक बेटी की मां बन चुकी है और एक्ट्रेस सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी की परवरिश बखूबी कर रही है|

साक्षी तंवर ने वैसे तो अपने करियर में कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है परंतु एक्ट्रेस को असली पहचान टीवी के बेहद पॉपुलर और सुपरहिट सीरियला न ‘बड़े अच्छे लगते है’ से मिली है और इस सीरियल में साक्षी तंवर की जोड़ी टीवी एक्टर राम कपूर के साथ जमी थी और इसी सीरियल के बदौलत साक्षी तंवर को घर-घर गजब की लोकप्रियता हासिल हुई है| साक्षी तंवर लंबे समय से एक्टिव इंडस्ट्री से दूर है परंतु अभी कुछ समय पहले ही साक्षी तंवर एकता कपूर की बेटे की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी और इस दौरान साक्षी के साथ उनकी बेटी भी नजर आई थी|

50 साल की हो चुकी साक्षी तंवर आज तक कुंवारी है परंतु एक्ट्रेस ने बिना शादी किए ही अपने मां बनने का सपना साकार किया है और जब साक्षी तंवर की उम्र 45 साल की तबीयत हो ने एक बेटी को गोद ले लिया था जिसका नाम इन्होंने दिव्या रखा है| साक्षी तंवर की बेटी दिव्या 5 साल की हो चुकी है और साक्षी अपनी बेटी के बेहद करीब है| साक्षी ने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए इस बेसहारा बच्ची को गोद लेकर उसे एक नई जिंदगी दी है और अपनी बेटी के साथ साक्षी बेहद ही खास और स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करती है|

साक्षी तंवर के कैरियर की बात करें तो छोटे पर्दे पर बेशुमार सफलता अर्जित करने के बाद साक्षी तंवर बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म नजर आई थी जिसमें उन्होंने आमिर खान की पत्नी का किरदार निभाया था और अपनी बेहतरीन अदायगी से इस किरदार को जीवंत करने में साक्षी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी|

यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है giddo न्यूज़ इसकी खुद से पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x