एक और एक्टर ने छोड़ा कपिल शर्मा का ये शो कपिल शर्मा के शो ने इस एक्टर को कुछ खास ग्रोथ नहीं दी थी इस एक्टर ने मेहनत तो बहुत की लेकिन इस एक्टर को इस शो में वो जगह नहीं मिली जिसके बाद इस एक्टर ने कपिल शर्मा शो को ना कह कर अब एक बड़े शो का ऐलान कर दिया है ये और कोई नहीं बल्कि शुमोना है। शुमोना जो कपिल शर्मा के पिछले सीजन के एपिसोड में रोज़ आती थी इस बार इस सीजन में शुमोना एक या दो ही एपिसोड में नज़र आयी और लोग भी भूल चुके है की शुमोना कपिल शर्मा शो का हिस्सा भी है। इसी बीच लम्बे समय से जो शुमोना कपिल शर्मा के शो से गायब थी वो अब एक नए शो में नज़र आ रही है और इस शो का प्रोमो भी सामने आ चूका है।
टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ आम से लेकर खास लोगों के बीच भी पॉपुलर है. यह शो जल्द ही अपने नये सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने वाला है. कपिल शर्मा के इस कॉमेडी शो ने दर्शकों को खूब हंसाया है. शो से जुड़कर कई कॉमेडियन को घर-घर में पहचान मिली थी. लेकिन इस हिट शो से बहुत से कॉमेडियन ने विदाई ले ली है. दर्शकों को अपनी कॉमिक टाइमिंग और हाजिर जवाबी से हंसाने वाले स्टार्स शो को अलविदा कह गए. किसी का कपिल से विवाद हआ तो कोई अपने काम से संतुष्ट नहीं था. इन कॉमेडियन को दर्शक आज भी याद करते हैं. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने कपिल शर्मा शो से छुट्टी कर ली.
भारती सिंह ने हाल में कहा था कि वह कपिल शर्मा शो में ज्यादा नजर नहीं आएंगी. भारती ने कहा था, मैं छोटे ब्रेक पर हूं और मैं सा रे गा मा पा सिंगिंग शो होस्ट कर रही हूं. इसलिए मैं कपिल शर्मा शो रेगुलर नजर नहीं आऊंगी. मैं दिखूंगी, लेकिन बीच-बीच में क्योंकि मेरा अब बेबी भी है.
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुई भयंकर लड़ाई हुई थी. इस शो में सुनील सबके चहेते कॉमेडियन और किरदार थे. फैंस उनकी एंट्री के लिए इंतजार में रहते थे. सुनील ने कपिल से विवाद के बाद शो छोड़ दिया था. खबरें थीं कि, कपिल ने सुनील को थप्पड़ मार दिया था और तभी उन्होंने शो छोड़ने का फ़ैसला कर लिया था. सुनील शो में ‘गुत्थी’ और डॉ मशहूर गुलाटी का क़िरदार निभाते थे. उनके ये दोनों करेक्टर्स आज भी बहुत फेमस हैं.
सुगंधा मिश्रा भी इस शो का हिस्सा थीं. लेकिन वो ज़्यादा दिनों तक इसका हिस्सा नहीं रह पाईं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब सुनील ग्रोवर विवाद के बाद शो के फॉर्मेट में काफ़ी बदलाव किए गए और उन्हें दोबारा नहीं बुलाया गया था. सुगंधा, कपिल शर्मा शो की जान थी वह अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाते-हंसाते लोट-पोट कर देती थीं.
वैसे जिस तरह से एक के बाद एक फीमेल कपिल शर्मा के शो से गायब हो रही है से देख कर यही लगता है की ये शो में मेल डोमिनेटिंग शो हो गया है इस शो में मेल को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है मेल ही फीमेल बन जाते है और यही कारण है की इस शो में फीमेल का कोई काम ही नहीं है दिखती है तो सिर्फ एक लौटी रोशेल जोकि सिर्फ ग्लैमर के लिए राखी गयी है और साथ ही अर्चना पुराण सिंह जिनका मज़ाक तो मेल को लेकर ही बनाया जाता है तो क्या लगता है की जैसा फिल्म इंडस्ट्री के लिए कहा जाता है की मेल डोमनटिंग इंडस्ट्री है क्या उसी का ये एक उद्धरण कपिल शर्मा बन गया है क्या सोचते है आप हमे कमेंट में जरूर बताये।