67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

उत्तराखंड: UKPSC में सहायक रजिस्ट्रार पदों की भर्ती, जल्दी करें अप्लाई… पढ़िए पूरी जानकारी

देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने रजिस्टर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।

UKPSC Recruitment of Assistant Registrar Post 2022
इस भर्ती को लेकर UKPSC ने शुक्रवार, आठ जुलाई से सहायक रजिस्टर परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करदी गई है।
जो लोग इस के लिए योग्ये है अधिकारी वेबसाइट psc.uk.gov.in पर आप आवेदन कर सकते है।

UKPSC Assistant Registrar Recruitment Last Date
आवेदन की आखरी तारिक 28 जुलाई ,2022 है। 15 में से 13 रिक्तियां सहायक रजिस्टर उच्च शिक्षा विभाग के पद के लिए और दो सहायक रजिस्टर संस्कृत शिक्षा विभाग के पदों के लिए है।

UKPSC Assistant Registrar Age Limit 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की और से की जा रही भर्ती के तहत उम्मीदवारों की उम्र सिमा एक जुलाई ,2022 को 30 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

UKPSC Assistant Registrar Recruitment Qualification

योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधलये से स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। इसके इलावा उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की और से की जा रही सहायक रजिस्टर भर्ती परीक्षा के लिए अनारक्षित/ ओबीसी / श्रेणी के आवेदकों को 176.55 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है, जबकि ऐससी / ऐसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 86.55 रुपए लागु होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x