कलर्स चैनल पर आने वाले बिग बॉस 16 को पूरे एक महीने हो चुके हैं। इन एक महीने में इस शो के कई रंग देखने को मिले। कई बार मजा आया और कई बार बोरियत हुई। हालांकि इस बार ये ज्यादा इंट्रस्टिंग होने वाला था क्योंकि कहा गया था कि बिग बॉस खुद खेलेंगे। दर्शक भी काफी एक्साइटेड हो गए थे कि वह आखिर कैसे इस खेल में हिस्सा लेंगे। साथ ही इसे अलग बनाने के लिए इसमें कई और बदलाव भी किए गए। हर बार की तरह इस सीजन में भी मेकर्स ने अपनी सारी बुद्धि घुसेड़ दी लेकिन कहते हैं ना, ज्यादा सजाने के चक्कर में चीजें लोढ़ उठती हैं। बिग बॉस 16 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। आज हम आपको ऐसी ही 5 चीजों के बारे में बताएंगे, जिनको जानने के बाद आप भी कहेंगे- कर दिया सत्याना.
बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां बड़े-बड़े सेलेब्स की असलियत सामने आ जाती है। उनकी रियलिटी जनता के सामने दूध की दूध और पानी की पानी हो जाती है। 2006 से शुरू हुए इस सफर में कई नाम जुड़े। कई अलग कॉन्सेप्ट देखने को मिले। कई नए होस्ट और दोस्त नजर आए लेकिन इस बार के सीजन में जो हुआ, वह उम्मीद से परे रहा।
कहा गया था कि बिग बॉस 16 में खुद बिग बॉस खेलेंगे। सभी एक्साइटेड थे। मैं भी थी। 1 अक्टूबर से शुरू हुए इस सीजन को एक महीने बीत गए लेकिन आज तक वह खेलते हुए दिखाई नहीं दिए। जहां पहले उनकी आवाज ही घरवालों को हिलाकर रख देती थी। वहीं आज उनका कहना ना कहना अब सब बराबर हो चुका है। बीच-बीच में वह घरवालों को कन्फेशन रूम में बुलाकर चुगली लगाते रहते हैं लेकिन उसका असल कुछ होता नहीं है। कई बार ऐसा लगता है कि वह गार्जियन की तरह उनको गाइड कर रहे हैं। इस लिहाज से सीजन का पहला ट्विस्ट फ्लॉप ही रहा।


