बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारों के बारे में यह बात कही जाती है कि थोड़ी सी पहचान मिलने पर यह सितारे अपने सभी संस्कार भूल जाते हैं और अपना पूरा घमंड दिखाने लगते हैं वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी कलाकार है जिनका चेहरा और नियत इतनी साफ है कि वह लोगों के दिलों को जीत लेते हैं। दरअसल बॉलीवुड में कई बार कलाकारों को देखा जाता है कि वह अपने से बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आते हैं और जिन सितारों ने भी झुककर बड़ों का आशीर्वाद लिया है हर कोई उनके संस्कारों की खूब तारीफ करता नजर आता है। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के वह कौन से बड़े कलाकार हैं जो अपने अहंकार को पीछे रखकर अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेने में बिल्कुल नहीं हिचकते।
ऐश्वर्या राय

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय जब 2007 में अमिताभ बच्चन की बहू बनकर आई थी तब कई लोगों को लगा था कि ऐश्वर्या राय अमिताभ बच्चन के घर में खुद को ढाल नहीं पाएगी। दरअसल ऐश्वर्या एक ऐसे ख्याल की अभिनेत्री थी जो मॉडर्न जमाने की थी लेकिन खुद को उन्होंने अमिताभ बच्चन की घर की बहू के रूप में ढाल लिया और आज जब कभी भी ऐश्वर्या अपने से बड़ों को देखती है तब उनके पैर छूकर बहुत खूबसूरत तरीके से आशीर्वाद लेती है जिसको देखकर लोग उनकी खूब तारीफ करते हैं।
सलमान खान

सलमान खान भले ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे घमंडी अभिनेता कहे जाते हैं लेकिन कई समारोहों में यह देखा गया है कि सलमान अपने से बड़ों का पैर छूकर जरूर आशीर्वाद लेते हैं। चाहे वह उनके अपने पिता सलीम खान हो या फिर मिथुन चक्रवर्ती हो ऐसे बॉलीवुड के कई नामी कलाकार हैं जिनके आगे सलमान अपना सर बहुत अच्छे तरीके से झुकाते हैं और इसी वजह से लोग सलमान खान के संस्कारों की भी खूब तारीफ करते हैं।
शाहरुख खान

शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से पहचाने जाते हैं और उनके बारे में यह बात कही जाती है कि मुझसे बड़ा सितारा पूरे बॉलीवुड में कोई नहीं है लेकिन यह अभिनेता खुद को हमेशा ही संस्कारों से जोड़कर रखता है और कई बार यह देखा गया है कि समारोह में शाहरुख खान अपनों से बड़ों के पैर को छूते हुए नजर आए हैं।
वरुण धवन

बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में नए कलाकारों में वरुण धवन एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी शानदार अदाकारी के अलावा अपने शानदार व्यवहार की वजह से भी खूब चर्चा में रहते हैं। दरअसल यह अभिनेता हमेशा ही अपने शानदार में व्यवहार की वजह से पहचाना जाता है और कई बार यह देखा गया है कि उन्होंने भरी महफिल में उन्होंने अपनों से बड़ों के पैर को छूकर आशीर्वाद लिया।