67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

धोनी से मिलने रांची पहुंचे हार्दिक पांड्या, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

पांड्या और धोनी के बीच काफी गहरी दोस्ती है और दोनों ने साथ में काफी क्रिकेट भी खेला है। धोनी की कप्तानी में ही पांड्या का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हुआ था।

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जाने वाली आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जाना है।

एकदिवसीय सीरीज में मेहमान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद, मेजबान टीम टी20 सीरीज में भी अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेगी। टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की ओर से विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। सीरीज की शुरुआत से पहले हार्दिक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से मिलने उनके घर पहुंचे। वहां की कुछ तस्वीरें पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं।

धोनी के शहर पहुंचते ही पांड्या उनसे मिलने पहुंच गए। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने इस खास मुलाकात की दो तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट के जरिये शेयर की हैं जिसमें दोनों खिलाड़ी एक विंटेज बाइक पर बैठे हुए दिख रहे हैं।

यह बाइक बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म शोले की उस बाइक से मिलती जुलती है, जिसकी सवारी धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने की थी। इन तस्वीरों का साझा करते हुए दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने कैप्शन में लिखा,

बता दें कि रांची धोनी का घरेलू मैदान है। अपने करियर के शुरुआती दिनों में धोनी ने यहाँ काफी क्रिकेट खेला है। हालाँकि, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन वह अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते हुए दिखाई देते हैं।

पांड्या और धोनी के बीच काफी गहरी दोस्ती है और दोनों ने साथ में काफी क्रिकेट भी खेला है। धोनी की कप्तानी में ही पांड्या का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हुआ था।

टी20 फॉर्मेट में भारत का रांची में रिकॉर्ड है शानदार
गौरतबल है कि टीम इंडिया ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में अब तक कुल तीन टी20 मुकाबले खेले हैं और तीनों में भारत ने जीत हासिल की है। ये तीन मैच टीम इंडिया ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीते हैं।

यह सारी जानकारीं इंटरनेट से ली गई है giddo news खुद से इसकी पुष्टि नहीं करता है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x