67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

सलमान खान की सजा पर खुशी जताने वाली इस एक्ट्रेस ने कुछ यूं बयां किया अपना दर्द..

बिग बॉस 7′ की कंटेस्टेंट रह चुकीं मशहूर मॉडल सोफिया हयात ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जहां सलमान खान की सजा पर खुशी जाहिर की, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया. उन्होंने 2013 के एक मामले को उठाते हुए बताया कि कैसे उनके साथ गलत हुआ था, जब उनके 2 वकीलों को खरीद लिया गया था और वह अपना केस आगे नहीं लड़ सकी थीं. दरअसल, ‘बिग बॉस 7’ के दौरान सोफिया हयात की एक शिकायत पर पुलिस ने अभिनेता अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया था. सोफिया ने अरमान पर ‘बिग बॉस-7’ के घर में मारपीट का आरोप लगाया था. आइए अब पढ़ते हैं, सोफिया हयात की पूरी इंस्टाग्राम पोस्ट-

sofia hayat

सोफिया लिखती हैं, ‘भारत ने आज दिखा दिया कि आप चाहे जो भी हों, गलत काम करने पर कानून से नहीं बच सकते. मैंने बहुत से युवा लोगों से सुना है कि कैसे लोग अपराधियों की शिकायत पुलिस से करने में डरते हैं, क्योंकि वह टीवी में देखते हैं कि पावरफुल लोग पुलिस, जज और वकीलों को पैसा देकर बच निकलते हैं. ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है जब अरमान कोहली ने मेरे 2 वकीलों को खरीद लिया और मैं अपना केस आगे नहीं लड़ सकी. डॉली बिंद्रा ने भी मुझे बताया कि अरमान की फैमिली काफी पावरफुल है और वे एयरपोर्ट में मेरे बैग में ड्रग्स रखवा सकते हैं, जिससे मुझे जेल जाना पड़ सकता है. इसके बाद मुझे केस वापस लेना पड़ा और मैंने जिन भी वकीलों को भी लिया था, उन्हें पैसे देकर खरीद लिया गया.’

sofia hayat

इससे पहले उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अंत में आपका कर्म ही आपको घेरता है… कई लोग सलमान के खिलाफ बोलने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह बॉलीवुड को कंट्रोल करते हैं. खैर, मैं बोलने से नहीं डरती. मुझे बहुत खुशी है कि जो काम सलमान ने किया उसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा. धरती के लिए जानवरों का होना बहुत जरूरी हैं और उन्होंने (सलमान) ने जो किया वह बहुत गलत किया, उन्होंने सिर्फ अपने बारे में सोचा.

sofia hayat

सोफिया ने आगे लिखा, ‘बहुत से बच्चे सलमान को फॉलो करते हैं, इसलिए युवा लोगों के प्रति उनकी जिम्मेदारी बनती है. वह ऐसे काम करके दुनिया को क्या दिखाना चाहते हैं? युवाओं को क्या शिक्षा दे रहे हैं? कानून तोड़ना, जानवरों को मारना और फिर खुद को बचाना, सही है सिर्फ इसलिए क्योंकि वह एक सिलेब्रिटी हैं? किसी पश्चिमी देश में सलमान को ड्रिंक एंड ड्राइविंग करते हुए किसी को मारने के लिए बेहद अपमानित किया जाता. इसके बाद वह अपने कामों की भरपाई करने के लिए खुद को परोपकारी व्यक्ति दिखाने की कोशिश करते हैं.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘आज, हिंदुस्तान मजबूती से खड़ा हो सकता है और दुनिया को गर्व से अपना सिर उठा कर बता सकता है कि भारत में न्याय होता है. आज गरीब लोगों को यह उम्मीद जागी है कि वह उन लोगों के खिलाफ न्याय के लिए लड़ सकते हैं, जो कानून का मजाक उड़ाते हैं. आज मैं कह सकती हूं, हिंदुस्तान जिंदाबाद.’

sofia hayat

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफिया ने ग्लैमर की दुनिया छोड़कर आध्यात्म का मार्ग अपना लिया है, लेकिन मॉडल से नन बनी सोफिया अक्सर ही अपने विवादित बयानों और अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण चर्चाओं में बनी रहती हैं. नन बनने के लिए सोफिया ने मोहब्बत में मिले खराब एक्सपीरियंस को जिम्मेदार ठहराया था. बता दें, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में  जोधपुर कोर्ट ने पांच साल कैद की सजा सुनाई, जबकि चार अन्य सह आरोपियों को सभी आरोपों से बरी कर दिया. यह चार अन्य आरोपी फिल्मी सितारे सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम हैं. (फोटो साभार- सारी तस्वीरें सोफिया हयात के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x