67c9d378fed1ba6e0802887a9fdb496f

Sonu Sood A real Life Hero : सोनू सूद बने कई जरूरतमंदों के गॉडफादर, लोगों के मसीहा बनकर आये सामने

धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते. सोनू सूद किसी के लिए हैं फरिश्ता, तो किसी के लिए हैं ऐंजल, तो किसी के लिए है भगवान के यहां से भेजा गया कोई दूत. एक और किस्सा सामने आया है. अब बिहार की एक बच्ची की मदद करके देवदूत बन गए है सोनू. चार पैर और चार हाथ के साथ जन्मी एक ढाई साल की बच्ची अब सिर्फ सोनू की वजह से सामान्य जीवन जी पाएगी. इस बच्ची की सर्जरी सूरत के एक अस्पताल में हुई. सर्जरी का पूरा खर्चा सोनू ने ही उठाया. डॉक्टर्स का कहना है कि सर्जरी के बाद बच्ची एक सामान्य जीवन यापन कर सकेगी. इसके अलावा सोनू अब जल्द ही चहुंमुखी के नाम से स्कूल भी खोलोंगे. इस नेक कार्य के लिए गांव के मुखिया ने सोनू को जमीन भी मुफ्त में दी है. ऐसे कई किस्से है और आते रहेंगे क्योंकि सोनू अब रुकने वालों में से नहीं है.

हॉट, हैंडसम, डेसिंग और अब लोगों के मसाही बन चुके है बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद  कहते हैं कि भगवान नजर नहीं आते हैं लेकिन जब किसी की मदद करनी होती है तो वह किसी न किसी रूप में अपने भक्तों की मद्द के लिए किसी को भेज ही देते है. ऐसा कहना है उन लोगों का जो सोनू सूद को अपना भगवान मान चुके है. कोरोना काल में लोगों की मदद करके लोगों ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को अपना खुदा मान लिया है. सोनू की दबंगई ऐसी हर एक चीज़ से है, जिससे आम लोगों को परेशानी होती है. सोनू सूद रील हो या रीयल एक ही रोल में फिट बेठते है और वो है मजबूर लोगों कि हेल्प करने वाला मसीहा यानी कि सबका हीरो
 बॉलीवड स्टार सोनू सूद एकदम से नहीं बल्कि उनके कामों की वजह से बन गए है आम जनता के गॉडफादर. कोरोना काल में आई महामारी की वजह से सभी को हर तरह की आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस दौरान जहां हर एक बेहतर शख्स ने एक-दूसरे कि मदद करने की कोशिश करी, तो वही लोगों की मदद के लिए एक हाथ ऐसा भी सामने आया जिसने बिना किसी क्रेडिट के लोगों कि बढ़ चढ़कर मदद करी और वह है सोनू जो हमेशा जरूरतमंद कि मदद के लिए तत्पर रहते है. सोनू आज बॉलीवुड का ऐसा चेहरा बन चुके है, जिन्हें पूरी दुनियां के लोग उनकी नेकी की वजह से प्यार और इज्जत कि नजरों से देखते है.

वैसे तो सोनू हर जरूरतमंद कि मदद के लिए तत्पर रहते है, लेकिन साल 2020 में कोरोना काल में सोनू सूद ने लिमिट से बाहर जाकर लोगों की खूब मदद की. आलम तो ये रहा कि कई लोगों ने सोनू को भगवान का दर्जा तक दे दिया है. सोनू ने लॉकडाउन में देश ही नहीं बल्कि विदेश में फंसे भारतीयों को भी वतन वापसी में मदद करी. इसके अलावा ट्रेन, बस यहां तक कि चार्टर्ड प्लेन भी लोगों को मुहैया करवाया. जिसके लिए जो भी साधन चाहिए था, वो सोनू ने लोगों के लिए उपलब्ध करवाया. उन्होंने जुलाई 2020 में कार्गिस्तान में फंसे लगभग 1500 से अधिक भारतिय छात्रों को बिश्केक से वाराणसी ले जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम भी कराया.

लोगों की नजरों में भगवान का दर्जा पा चुके सोनू सूद ने कोरोना कि दूसरी लहर में भी लोगों कि खूब मदद करी. सोनू ने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर्स और ऑक्सीजन बेड्स तक मुहैया कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. जहां सोनू को आज कई लोग अपना भगवान मान चुके है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो सोनू के खिलाफ नजर आये. सोनू के इस बीइंग ह्यूमन बिहेवियर नेचर ने लोगों को चौंकाया भी, क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि ये जो कुछ भी सोनू भलाई का काम कर रहे है, वह अपना पीआर बढ़ाने के लिए कर रहे है, ताकि ज्यादा से ज्यादा उनकी फैन फॉलोइंग बढ़े.

यह किस्सा है 25 जुलाई 2020 का, जब एक किसान की बेटियों का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में किसान की बेटियां खेत में जुताई बैल की जगह अपने कंधों पर हल रखकर जुताई करती नजर आई. जैसे ही सोनू के फउंडेशन सूद चैरिटी फाउंडेशन के लोगों कि नजर इस गरीब किसान की बेटियों पर पड़ी तब बिना किसी देरी के उनकी मदद के लिए टैक्टर भेज दिया.

नसीर खान नाम के एक शख्स ने सोनू से सोशल मीडिया पर मदद मांगी. नसीर ने अपनी बच्ची की पढ़ाई के लिए मदद मांगी. नसीर ने सोनू से उसकी बच्ची की फीस भरने की गुजारिश की, क्योंकि कोरोना में पैसे ना होने कि वजह से कई लोगों का ऐसी परिस्थति से सामना करना पड़ा और नसीर उन लोगों में से एक थे. फिर क्या नसीर कि इस गुजारिश को सोनू ने पलक झपकते ही पूरा कर दिया और उन्हें ट्वीट करते हुए लिखा कि अब कभी भी स्कूल से फोन नहां आयेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x