बॉलीवुड के भाईजान सलमान ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। सलमान खान के जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर फैंस का तांता लगा रहा। भीड़ इतनी बढ़ गई कि बाद में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सलमान से मिलने के लिए देश भर से फैंस उनके घर के बाहर जमा हो गए.
लेकिन कुछ फैन्स ऐसे भी हैं जो सलमान का ध्यान उनके काम की वजह से खींच लेते हैं। ऐसे ही एक फैन ने सलमान का ध्यान खींचा और उनसे मुलाकात की.
ये फैन जबलपुर से साइकिल पर सवार होकर मुंबई आया था। उनकी साइकिल पर सलमान की संस्था बीइंग ह्यूमन का नाम लिखा हुआ है। उन्होंने इस साइकिल पर एक पोस्टर भी लगाया है. उस पर लिखा है, चलो उनको दुआएं देते चले। जबलपुर से साइकिल चला रहे इस फैन से सलमान ने खास मुलाकात की. साथ ही उनके साथ फोटोज भी क्लिक करवाईं.
Related posts:
भारती सिंह के बेटे गोला के साथ मस्ती करते दिखे सलमान खान, सलमान खान ने दिया अपना फार्म हाउस गिफ्ट
koffee with karan में करण जौहर को उनके 'ऑब्सेशन विद आलिया भट्ट' के लिए बड़े पैमाने पर ट्रोल किया गया
Video : अर्जुन से दूर सात समंदर पार मलाइका ने की हदें पार, आधे अधूरे कपड़े पहन विदेशियों का करती दिखी...