भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना ने इस वक्त आईपीएल की तैयारियों में जुटे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके सुरेश रैना ने भारतीय टीम के कई मैचों को जीता है. इस खिलाड़ी ने रिटायरमेंट जरूर ले लिया है लेकिन रैना के पास पैसों की कोई कमी नहीं है. आइए नजर डालते है रैना के आलीशान घर की इनसाइड तस्वीरों पर .

रैना का ये आलीशान बंगला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पॉश इलाके राज नगर में स्थित है. रैना का गाजियाबाद के अलावा दिल्ली और लखनऊ में भी घर है. सुरेश रैना के इस घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये है, जो देखने में काफी लग्जरी है.

इस घर में काफी बड़ा लॉन भी है, जहां सुरेश रैना अक्सर वर्कआउट करते हैं. इसके अलावा उनके घर में जिम भी है. इस घर का इंटीरियर भी काफी शानदार है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है.

इस घर में बने बैडरूम बेहद ही लग्जरी और खूबसूरत है. यहां बड़े-बडे़ सोफे, प्यारे से पर्दे और एक बड़ा टीवी लगा है. रैना अक्सर अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
